(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव में किसको मिलेंगी कितनी सीटें? पहले ओपिनियन पोल में बड़ा खुलासा
Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll: एबीपी न्यूज और सी वोटर की टीम ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है.
Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक मैदान में उतर चुके हैं. कांग्रेस भी बीजेपी को सत्ता से हटाने में जुटी हुई है. इन दोनों दलों के बीच अरविंद केजरीवाल इस बार तीसरे खिलाड़ी के तौर पर मैदान में हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है.
गुजरात के ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि किसको कितनी सीट मिलेगी? 182 सीटों को चार क्षेत्रों में बांटकर ये ओपिनियन पोल किया गया है.
उत्तर गुजरात में किसको कितनी सीट? (कुल सीट-32)
बीजेपी- 20-24
कांग्रेस- 08-12
आप- 0-1
अन्य- 0-1
दक्षिण गुजरात में किसको कितनी सीट? (कुल सीट-35)
बीजेपी- 27-31
कांग्रेस- 03-07
आप- 0-2
अन्य- 0-1
सौराष्ट्र में किसको कितनी सीट? (कुल सीट-54)
बीजेपी- 38-42
कांग्रेस- 11-15
आप- 0-1
अन्य- 0-2
मध्य गुजरात में किसको कितनी सीट? (कुल सीट-61)
बीजेपी- 46-50
कांग्रेस- 10-14
आप- 0-1
अन्य- 0-2
गुजरात में किसको कितनी सीट? (कुल सीट-182)
बीजेपी- 135-143
कांग्रेस- 36-44
आप- 0-2
अन्य- 0-3
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के द्वारा किए गए इस ओपिनियन पोल के आंकड़े गुजरात में बीजेपी की वापसी बता रहे हैं. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में 99 सीटें जीती थीं. बीजेपी को इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं कांग्रेस की सीट कम हो सकती हैं. कांग्रेस ने 2017 में 77 सीटों पर परचम लहराया था. ओपिनियन पोल में कांग्रेस को इस बार 30 से ज्यादा सीटों के नुकसान का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Survey: गुजरात के लोगों को कैसा लगा पीएम मोदी का कामकाज? सर्वे में जनता ने दिया ये जवाब
ABP C-Voter Opinion Poll: हिमाचल में बीजेपी करेगी वापसी? ओपिनियन पोल में मिला चौंकाने वाला आंकड़ा