ABP C Voter Opinion Poll: बीजेपी, कांग्रेस और AAP...गुजरात में कौन जीतेगा? फाइनल ओपिनियन पोल में जानें
ABP C Voter Final Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. 29 नवंबर को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार भी थम जाएगा और 1 दिसंबर को मतदान होना है. उससे पहले एक फाइनल ओपिनियन पोल किया गया.
ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लगी हुई हैं. राज्य में पहले चरण के लिए तीन दिनों बाद यानी 1 दिसंबर को मतदान भी होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने जमकर प्रचार भी किया है. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा.
गुजरात की जनता ने मन बना लिया है कि उसे किस पार्टी के लिए वोट करना है. उससे पहले जनता का मन जानने के लिए एबीपी सी-वोटर ने एक फाइनल ओपिनियन पोल किया है और जानने की कोशिश की है कि आखिर राज्य की जनता के मन में क्या है. वो किस पार्टी को वोट करने वाले हैं और अगर किसी खास पार्टी को वोट करने वाले हैं तो क्यों करने वाले हैं. ऐसे तमाम सवाल रहे जिन्हें जनता से पूछा गया. इसी तरह एक सवाल ये भी था कि गुजरात की जनता को क्या लगता है, कौन जीतेगा? इसके लिए जनता के सामने बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य दल के अलावा त्रिशंकु शामिल थे.
गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल, क्या लगता है कौन जीतेगा?
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी-55%
कांग्रेस-22%
आप-15%
अन्य-3%
त्रिशंकु-2%
पता नहीं-3%
आंकड़े देखने के बाद तो आपको पता चल ही गया होगा कि इस बार गुजरात की जनता किस पार्टी को जिताना चाहती है. इस फाइनल ओपिनिय पोल में बीजेपी को 55 प्रतिशत, कांग्रेस को 22 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 15 प्रतिशत, अन्य को 3 प्रतिशत और त्रिशंकु को 2 प्रतिशत लोग जिताना चाहते हैं. पता नहीं वाली कैटगरी में 3 प्रतिशत लोग रहे. हालांकि, इस बात का पता तो 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद ही चलेगी कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
डिस्क्लेमर: गुजरात में पहले फेज के लिए कल शाम प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. सर्वे गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक ये सर्वे किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.