ABP C-Voter Gujarat Election Opinion: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. इससे पहले गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सबसे ताजा ओपिनियन पोल किया है. अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. 


बीजेपी गुजरात में 1995 से लगातार सत्ता में है. जीत का सिक्सर लगा चुकी बीजेपी इस बार सातवीं बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इस बार बीजेपी को कांग्रेस के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है. गुजरात में किसकी कितनी है तैयारी और कौन किस पर भारी है. राज्य में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं, जानिए गुजरात चुनाव के इस सबसे ताजा ओपिनियन पोल में. 


उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-32)
स्रोत- सी वोटर 


बीजेपी- 18-22
कांग्रेस- 7-11
आप-    2-4
अन्य-    0-1


दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-35)
स्रोत- सी वोटर 


बीजेपी- 26-30
कांग्रेस- 4-8
आप- 0-2
अन्य- 0-1


सौराष्ट्र में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-54)
स्रोत- सी वोटर 


बीजेपी- 37-41
कांग्रेस- 8-12
आप-    4-6
अन्य-    0-1 


मध्य गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-61)
स्रोत- सी वोटर 


बीजेपी- 46-50
कांग्रेस- 8-12
आप-    1-3
अन्य-    0-2


गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-182)
स्रोत- सी वोटर 


बीजेपी- 131-139
कांग्रेस-  31-39
आप-      7-15
अन्य-      0-2


नोट: अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में कौन किस पर भारी, क्या आप देगी टक्कर? ओपिनियन पोल में खुलासा