Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में अब चुनाव प्रचार खत्म होने वाला है. यहां 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को इसके नतीजे जाएंगे. हिमाचल प्रदेश की जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी सी-वोटर ने एक फाइनल ओपियन पोल किया है. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की गई और इसी आधार पर इसके नतीजे सामने आए हैं. ज्यादातर सवालों के जवाब बेहद चौंकाने वाले मिले हैं.


इस फाइनल ओपियन पोल में सवाल किया गया कि हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है. जिसके लिए जनता के सामने कुछ ऑप्शन रखे गए. इन ऑप्शन्स में बेरोजगारी, महंगाई, बुनियादी सुविधाएं, कोरोना में काम, किसान, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय मुद्दा और अन्य शामिल रहे. इन मुद्दों को लेकर जनता ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखी और बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश में वो किन मुद्दों को लेकर मतदान करने वाले हैं और कौन सा मुद्दा हावी रहेगा.


हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल


सबसे बड़ा मुद्दा क्या ?


स्रोत- सी वोटर



  • बेरोजगारी-49%

  • महंगाई-6%

  • बुनियादी सुविधाएं-14%

  • कोरोना में काम-6%

  • किसान-5%

  • कानून व्यवस्था-3%

  • भ्रष्टाचार-7%

  • राष्ट्रीय मुद्दे-3%

  • अन्य-7%


डिस्क्लेमर: हिमाचल में कल शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को हिमाचल में सभी 68 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रचार आखिरी दौर में है लिहाजा सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है. हिमाचल की जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में सभी 68 सीटों पर 20 हजार 784 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 से 9 नवंबर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: ABP News C-Voter Survey: हिमाचल में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत से किस पार्टी को होगा नुकसान, सर्वे में खुलासा