Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म होने को है और इसके साथ ही वहां सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए जितने वादे करने थे कर चुके हैं. इस बार राज्य का वोटर किस दल पर अपना भरोसा जताएगा ये तो बाद में पता चलेगा. उससे पहले जनता का मन जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इसमें जनता ने अपनी राय रखी है.
एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने की कोशिश में है. वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए खूब प्रयास कर रही है. इस बार इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी की चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन इससे पहले किए गए सर्वे में आम आदमी पार्टी कोई खास कमाल करती नहीं दिख रही है. तो वहीं, इस फाइनल ओपिनियन पोल में जब जनता से सरकार बदलने को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में तो नतीजे सामने आए वो वाकई में हैरान कर देने वाले हैं.
लोगों से किया गया ये सवाल
एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक फाइनल ओपनियन पोल किया. ज्यादातर सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. एबीपी न्यूज़ ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की और उनसे सवाल पूछा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार क्यो सरकार बदलना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में 48 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है. इन लोगों ने सरकार से नाराजगी जाहिर की है. तो वहीं 29 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो नाराज तो हैं लेकिन सरकार बदलना नहीं चाहते हैं. इसके अलावा 23 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि न तो वो नाराज हैं और न ही सरकार बदलना चाहते हैं.
हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल
क्या सरकार बदलना चाहते हैं ?
स्रोत- सी वोटर
- नाराज हैं बदलना चाहते हैं-48%
- नाराज हैं नहीं बदलना चाहते-29%
- न नाराज,न बदलना चाहते-23%
डिस्क्लेमर: हिमाचल में कल शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 12 नवंबर को हिमाचल में सभी 68 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रचार आखिरी दौर में है लिहाजा सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है. हिमाचल की जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में सभी 68 सीटों पर 20 हजार 784 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 से 9 नवंबर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP News C-Voter Survey: हिमाचल में इतिहास बदलेगा या सत्ता? सर्वे में जनता ने बताया क्या है इस बार उनका मूड