ABP C Voter Survey 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान अब से दो दिन बाद शुक्रवार (19 अप्रैल) को होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार आज बुधवार (17 अप्रैल) को थम जाएगा. इससे पहले एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है जिसमें देश की 26 वीवीआईपी सीटों पर कौन सा बड़ा नेता चुनाव जीत रहा है, इसका अनुमान लगाया गया है.
जिन 26 वीवीआईपी लोकसभा सीटों का सर्वे किया गया उनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वायनाड, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की अरुणाचल प्रदेश वेस्ट, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की पोरबंदर, कंगना रनौत की मंडी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की हमीरपुर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विदिशा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना जैसी सीटें शामिल हैं.
किस बड़े नेता को मिल रही जीत और हार
1. अरुणाचल वेस्ट से बीजेपी के किरेन रिजिजू जीत सकते हैं.
2. डिब्रूगढ़ बीजेपी के सर्बानंद सोनेवाल जीत सकते हैं.
3. जोरहट से कांग्रेस के गौरव गोगोई जीत सकते हैं.
4. चंडीगढ़ से कांग्रेस के मनीष तिवारी पीछे हैं.
5. राजनंदगांव में भूपेश बघेल की क्लोज फाइट है.
6. पोरबंदर से बीजेपी के मनसुख मांडविया जीत रहे हैं.
7. मंडी सीट बीजेपी की कंगना रनौत जीत सकती हैं.
8. हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर जीत सकते हैं.
9. बारामुला से ओमर अब्दुल्लाह जीत सकते हैं.
10. अनंतनाग से गुलामनबी आजाद मुकाबला क्लोज है इंडिया कंडीडेट आगे है.
11. धारवाड़ से बीजेपी के प्रहलाद जोशी जीत सकते हैं.
12. बेंगलुरू (साउथ) से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या जीत सकते हैं.
13. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर जीत सकते हैं.
14. वायनाड से राहुल गांधी जीत सकते हैं.
15. मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान जीत सकते हैं.
16. छिंदवाड़ा से नकुल नाथ जीत सकते हैं.
17. राजगढ़ से दिग्विजय सिंह हार सकते हैं.
18. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत सकते हैं.
19. पुरी से संबित पात्रा जीत सकते हैं.
20. संबलपुर धर्मेंद्र प्रधान जीत सकते हैं.
21. जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी जीत सकते हैं.
22. पटियाला से परनीत कौर हार सकती हैं.
23. फरीदकोट से बीजेपी के हंस राज हंस हार सकते हैं.
24. कोटा से ओम बिरला जीत सकते हैं.
25. जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत जीत सकते हैं.
26. जालौर से वैभव गहलोत हार सकते हैं.
27. हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी जीत सकते हैं.
डिस्क्लेमर: देश में लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उसके पहले सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए देश का फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.