वसुंधरा राजे को लेकर गहलोत का दावा, क्या BJP के लिए नया नेता प्रोजेक्ट करने का रास्ता साफ? सर्वे ने किया हैरान
ABP C Voter Survey: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2020 में उनकी सरकार बचाई. इस पर दोनों नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई.
Ashok Gehlot Claim On Vasundhara Raje: राजस्थान में सियासी पारा हाई है. सीएम गहलोत के बयान से बीजेपी में वसुंधरा राजे के लिए असहज स्थिति हो गई है तो दूसरी तरफ पायलट ने पदयात्रा से कांग्रेस आलाकमान को टेंशन में डाल दिया है, लेकिन इन सवालों पर राजस्थान की जनता की राय क्या है?
यह जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर अशोक गहलोत के दावे के बाद क्या बीजेपी के लिए नया नेता प्रोजेक्ट करने का रास्ता साफ हो गया है? इस सवाल पर 47 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं 24 फीसदी लोगों ने कहा नहीं. 29 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया. इस सर्वे में 1 हजार 374 लोगों की राय ली गई है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
अशोक गहलोत ने क्या कहा था?
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि वह 2020 में कांग्रेस के कुछ विधायकों की बगावत से बच गए क्योंकि बीजेपी नेता वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने धन बल के माध्यम से एक चुनी हुई सरकार को गिराने के षडयंत्र का समर्थन करने से इनकार कर दिया था.
इसके जवाब में वसुंधरा राजे ने नागौर में कहा, ‘‘2003 से लेकर अब तक अशोक गहलोत को कभी बहुमत नहीं मिला. इसलिए वे मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु और अपनी राह का कांटा मानते हैं. इसलिए उनकी तारीफ में मेरे लिए सद्भावना नहीं, दुर्भावना है, जैसे मुंह में राम बगल में छुरी.
सचिन पायलट की यात्रा से क्या कांग्रेस को होगा नुकसान?
सर्वे में पूछा गया कि सचिन पायलट की यात्रा से कांग्रेस को नुकसान होगा? इसके जवाब में 42 फीसदी लोगों ने कहा कि बहुत ज्यादा नुकसान होगा. वहीं 18 फीसदी ने कहा कि ज्यादा नुकसान नहीं होगा. वहीं 29 फीसदी ने कहा कि नुकसान नहीं होगा. 11 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया.
पायलट ने गुरुवार से जन संघर्ष पदयात्रा’ की शुरुआत कर दी है. पायलट दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी के खिलाफ मेरी ये यात्रा है.
ये भी पढ़ें- Gehlot Vs Pilot: सचिन पायलट की यात्रा के बीच कांग्रेस की दिल्ली में बैठक, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दिया ये संदेश