ABP C Voter Survey: मथुरा का मुद्दा उठाकर BJP ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है? लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब
ABP C Voter Survey: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि मथुरा का मुद्दा उठाकर बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है?
CM Yogi On Mathura: उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तैयारी में जुटी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मथुरा का मुद्दा एक बार फिर छेड़ दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. पीएम मोदी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है, उससे आप सभी खुश हैं. अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रुप में बन रहा है.
सीएम ने आगे कहा, ‘‘ऐसे में मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा. हमने ब्रज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देनी प्रारंभ कर दी है." इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मथुरा का जिक्र कर चुके हैं. एक दिसंबर को केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा था, ''अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है. #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण.''
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण
मथुरा पर मचे घमासान के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर (ABP C Voter Survey) ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि क्या मथुरा का मुद्दा उठाकर बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है? इस सवाल पर 31 फीसदी लोगों ने हां, 57 फीसदी ने नहीं और 12 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया. साथ ही लोगों से यूपी में चुनावी मद्दे को लेकर भी सवाल किए गए.
मथुरा का मुद्दा उठाकर बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है?
हां- 31%
नहीं-57%
पता नहीं-12%
Amit Shah का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- सपा तीन P पर चलती थी, 'NIZAM' का राज था