ABP C-Voter Survey: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से लेकर हिजाब बैन के मामले पर एबीपी सी-वोटर का सर्वे, मिले चौंकाने वाले जवाब
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश में चल रहे कई मुद्दों पर त्वरित सर्वे किया है. इसमें चौंकाने वाले जवाब सामने आए हैं.
ABP News C-Voter Survey: देश में कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) का चुनाव इस वक्त सुर्खियों में है. गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के चुनाव में न उतरने की संभावना के बाद चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. इसके अलावा देश में कई और मुद्दे भी चर्चा में हैं. जैसे कि पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रुख में बदलाव, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) का बीजेपी में शामिल होना, 32 साल बाद जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल का खुलना.
इसके साथ ही यूपी में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच, शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब बैन का मामला भी इस हफ्ते सुर्खियों में रहा है. इन सभी मुद्दों पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. जिसमें बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. आइए आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब के बारे में-
1. कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनना चाहिए?
राहुल गांधी- 46%
अशोक गहलोत- 13%
शशि थरूर- 11%
इनमें से कोई नहीं- 30%
2. अशोक गहलोत और शशि थरूर में ज्यादा लोकप्रिय नेता कौन?
अशोक गहलोत- 32%
शशि थरूर- 30%
कह नहीं सकते- 38%
3. कांग्रेस अध्यक्ष कोई भी बने, रिमोट गांधी परिवार के पास ही रहेगा?
हां- 65%
नहीं- 35%
4. अगर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो क्या उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए?
हां- 63%
नहीं- 37%
5. ममता का पीएम मोदी को लेकर बदला रुख़, क्या 2024 में विपक्ष हो पायेगा एकजुट?
हां- 46%
नहीं- 54%
6. क्या कैप्टन अमरिंदर के जुड़ने से पंजाब में बीजेपी को फायदा होगा?
हां- 53%
नहीं- 47%
7. क्या हिजाब पहनकर स्कूल जाने की इजाजत मिलनी चाहिए?
हां- 42%
नहीं- 58%
8. क्या 32 साल बाद जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल का खुलना सरकार की बड़ी कामयाबी?
हां- 66%
नहीं- 34%
9. यूपी में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच का फैसला सही या गलत?
सही- 69%
गलत- 31%
10. क्या दूसरे राज्यों में भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच होनी चाहिए?
हां- 80%
नहीं- 20%
नोट: abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है. इस सर्वे में 4361 लोगों से बात की गई है.
ये भी पढ़ें-