ABP News Survey On Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत (India) ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर ब्रिटेन (Britain) को पीछे छोड़ दिया है. भारत के आगे अब अब अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं. इस पर abp न्यूज के लिए C-Voter ने त्वरित सर्वे किया है.
इस सर्वे में सवाल किया गया कि 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर निष्पक्ष स्टैंड से भारत वर्ल्ड पावर बनने की राह पर है? इस सवाल के जवाब में 64% लोगों ने हां कहते हुए अपनी सहमति जताई है और 36% ने नहीं कहा है.
5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर निष्पक्ष स्टैंड से भारत वर्ल्ड पावर बनने की राह पर है?
हां- 64%
नहीं- 36%
11वें स्थान पर था भारत
गौरतलब है कि एक दशक पहले, भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था जबकि यूके पांचवें स्थान पर था. करीब दो हफ्ते पहले भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए यूके से आगे निकल गया था. भारत की इस उपलब्धि के साथ ब्रिटेन छठें स्थान पर फिसल गया है.
अब केवल इन देशों से पीछे
भारत अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से पीछे है. डॉलर एक्सचेंज रेट के हिसाब से नॉमिनल कैश के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था का साइज मार्च तिमाही में बढ़कर 854.7 अरब डॉलर पर आ गया है. जबकि इसी आधार पर ब्रिटेन की इकोनॉमी 816 अरब डॉलर थी. वित्त वर्ष 2021 के आखिरी तीन महीनों में भारत ब्रिटेन (Britain) से आगे निकला है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही में भी भारत (India) की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो गई है.
नोट: abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें-