C Voter Survey: LAC पर फौज के पीछे हटने से भारत की साख पर क्या असर? विपक्ष के पीएम उम्मीदवार की पसंद कौन, सर्वे में बड़े खुलासे
ABP C-Voter Survey: एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने देश में चल रहे कई मुद्दों पर त्वरित सर्वे किया है जिसमें चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब.
ABP News C-Voter Survey : देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसके अलावा भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ग्लोबल इकोनॉमी में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. वहीं बिहार में सियासत तेज है. साथ ही एलएसी (LAC) पर भारत-चीन के सैनिकों की वापसी, ज्ञानवापी मामला, मदरसों के सर्वे जैसे कई मुद्दे इस वक्त चर्चा में हैं.
इन सभी मुद्दों पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. जिसमें चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. आइए आपको बताते हैं सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब-
LAC पर भारत-चीन की फौज के पीछे हटने से भारत की साख पर क्या असर हुआ?
बढ़ी- 51 %
घटी- 29%
कोई असर नहीं- 20%
5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर निष्पक्ष स्टैंड से भारत वर्ल्ड पावर बनने की राह पर है?
हां- 64%
नहीं- 36%
2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए किस नाम पर सहमति बन सकती है?
1. राहुल गांधी- 23%
2. अरविंद केजरीवाल- 18%
3. नीतीश कुमार- 12%
4. ममता बनर्जी- 6%
5. केसीआर- 2%
6. अन्य- 10%
7. किसी नाम पर नहीं- 29%
RJD से गठबंधन और बिहार में बढ़ते अपराध से नीतीश कुमार की छवि पर क्या असर पड़ा?
खराब हुई- 54%
अच्छी हुई- 26%
असर नहीं- 20%
ज्ञानवापी और मदरसों के सर्वे पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान क्या भड़काने वाले हैं?
हां- 70%
नहीं- 30%
क्या नीतीश कुमार के साथ PK को फिर से जाना चाहिए?
हां- 51%
नहीं- 49 %
क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की?
हां- 60%
नहीं- 40%
क्या 2024 में अयोध्या-काशी-मथुरा का मुद्दा चुनाव पर असर डालेगा?
फायदा- 60%
नुकसान- 40%
नोट: abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें-