ABP C Voter Survey: UCC पर विपक्ष का विरोध सही या गलत? सर्वे के आंकड़ों ने दी गवाही
ABP News Survey: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर छिड़ी बहस के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में यूसीसी के विरोध को लेकर सवाल किया गया.
![ABP C Voter Survey: UCC पर विपक्ष का विरोध सही या गलत? सर्वे के आंकड़ों ने दी गवाही ABP C Voter Survey on Opposition parties protest on Uniform Civil Code is right or wrong ABP C Voter Survey: UCC पर विपक्ष का विरोध सही या गलत? सर्वे के आंकड़ों ने दी गवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/a96dac095df8002b8a76d015922effd81688221257420432_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C Voter Survey On Uniform Civil Code: देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा तेज है. पीएम मोदी ने 27 जून को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान यूसीसी (UCC) की वकालत करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर मुस्लिमों को भड़काने का काम रहे हैं. पीएम के बयान से पहले लॉ कमीशन ने यूसीसी पर आम लोगों, धार्मिक संगठनों के सुझाव मांगे थे. कई विपक्षी दल यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध कर रहे हैं.
ऐसे सियासी माहौल के बीच देश की जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि यूसीसी पर विपक्ष का विरोध सही है या गलत? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में शामिल 36 प्रतिशत लोगों ने यूसीसी पर विपक्ष के विरोध को सही ठहराया. जबकि 53 प्रतिशत लोगों ने इसे गलत करार दिया. वहीं 11 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
UCC पर विपक्ष का विरोध सही या गलत?
स्रोत- सी वोटर
सही-36%
गलत-53%
पता नहीं-11%
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर छिड़ी बहस
संसद की एक स्थायी समिति ने यूसीसी के मुद्दे पर चर्चा के लिए तीन जुलाई को लॉ कमीशन और कानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों को बुलाया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि केंद्र सरकार आगामी मानसून सत्र में यूसीसी पर बिल पेश कर सकती है. इस मुद्दे पर विपक्षी दल एकमत भी नहीं है. कई मुख्य विपक्षी पार्टियां यूसीसी के विरोध में हैं जबकि शिवसेना और आप ने यूसीसी के समर्थन के संकेत दिए हैं.
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ऑल इंडिया सर्वे किया है. बुधवार से शुक्रवार तक ये सर्वे देश भर में किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)