ABP C Voter Survey: नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में पीएम की पसंद कौन? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
Lok Sabha Election 2024: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें सवाल किया गया कि पीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है?
Lok Sabha Election 2024: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं और करीब एक साल बाद लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सवाल है कि क्या नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता की चाभी मिल पाएगी. एक तरफ चुनाव को देखते हुए विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में जुटी है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी केंद्र में जीत की हैट्रिक लगाने की हर प्रयास में लगी है.
इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि पीएम मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में से पीएम पद की पहली पसंद कौन हैं? इसके जवाब में 56 फीसदी लोगों ने कहा कि वो चाहते है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. वहीं 35 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया. सर्वे के मुताबिक, 5 परसेंट ने दोनों नेताओं में से किसी को पसंद नहीं बताया. सर्वे में 4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कुछ नहीं कह सकते. देश भर में हुए सर्वे में 5 हजार 839 लोगों की राय शामिल है.
पीएम मोदी और राहुल में पीएम की पसंद कौन ?
पीएम मोदी-56%
राहुल गांधी-35%
दोनों नहीं-5%
पता नहीं-4 %
विपक्षी एकता की हो रही है कोशिश
बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने को लेकर आए दिन विपक्षी नेता मिल रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं. सभी नेताओं ने इस दौरान कहा कि आने वाले दिनों में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.
बीजेपी का क्या प्लान है?
सरकार के नौ साल पूरे होने पर 31 मई को राजस्थान के अजेमर में पीएम मोदी रैली करेंगे. यहां से बीजेपी विशेष अभियान की शुरुआत कर रही है. इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता आने वाले दिनों में रैली करेंगे. इसे बीजेपी की 2024 के लोकसभा चुनाव देखते हुए तैयारी के रूप में माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ABP CVoter Survey: क्या मोदी सरकार में कड़े फैसले लिए गए? जानें सर्वे में लोगों ने दिया कैसा रिएक्शन