ABP C Voter Survey: पिछले 9 सालों में पीएम मोदी भारत को विश्वगुरु बनाने में कितने सफल हुए? सर्वे में जानें लोगों की राय
ABP C Voter Survey: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे कर देश का मूड जानने की कोशिश की है.
ABP C Voter Survey: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो चुके हैं. इस कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के आम नेता तक भारत को विश्वगुरु बनाने की बात करते रहे हैं. इस बीच एबीपी के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी भारत को विश्वगुरु बनाने में कितने सफल हुए?
इस पर 43 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अधिक तक सफल हुए. वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने माना कि कुछ हद तक सफल हुए. सर्वे में 11 परसेंट लोगों ने कहा कि पीएम मोदी कुछ हद तक असफल हुए हैं. सर्वे के मुताबिक, 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पीएम मोदी हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने में पूरी तरह असफल रहे हैं और 8 परसेंट लोगों ने कहा कि कुछ नहीं कह सकते. सर्वे में ये सवाल 2 हजार 118 लोगों से किया गया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या दावा किया ?
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी का दौरा किया था. इस दौरान उनके समकक्ष मरापे ने पीएम मोदी के पैर छूए. इसका जिक्र करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि मरापे के लिए पीएम मोदी सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं विश्वगुरु है. जयशंकर ने दावा किया कि ये बात मारपे ने भारतीय राजदूत से कही थी. उन्होंने कहा कि इसका जिक्र में इसलिए कर रहा हूं कि क्योंकि पीएम मोदी की अगुवाई में देश बदल रहा है.
वहीं कांग्रेस ने आज ही मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बेरोजगारी, महंगाई और चीन सहित कई मुद्दों को लेकर 9 सवाल किए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक वीडियो जारी कर कहा, ''पिछले 9 सालों में करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में मोदी सरकार विश्वगुरु बन गई है!''
ये भी पढ़ें- क्या PM मोदी की राजनीति हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के इर्दगिर्द घूमती है? सर्वे में लोगों ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन