ABP C Voter Survey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दौरान यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन और कई कंपनियों के सीईओ से मिले. पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी शनिवार (24 जून) को मिस्त्र पहुंच गए हैं. इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. 


सर्वे में सवाल किया गया कि पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति और विरासत का विस्तार वैश्विक स्तर पर किया है? इस पर 71 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया तो वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा है. सर्वे में 5 परसेंट लोगों ने कहा कि वो इस पर कुछ नहीं कह सकते. 


पीएम मोदी ने भारतीयों से क्या कहा?
पीएम मोदी ने अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा समाप्त करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों की एक नयी, गौरवशाली यात्रा शुरू हो गई है और दुनिया दो महान लोकतंत्रों को अपने रिश्तों को मजबूत करते हुए देख रही है. 


उन्होंने वाशिंगटन स्थित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी की पूर्ण क्षमता अब तक साकार नहीं हुई है और दोनों देशों के संबंध 21वीं सदी में दुनिया को फिर से बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं.






समझौते का किया जिक्र
पीएम मोदी ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, विनिर्माण को बढ़ावा देने और औद्योगिक आपूर्ति शृंखला को मजबूत बनाने के लिए हुए समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों के रुख में समानता दिखी है और उनके बढ़ते संबंध “मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड” से जुड़े प्रयासों को बढ़ावा देंगे. 


उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय दोनों देशों के संबंधों की वास्तविक क्षमता को साकार करने में बड़ी भूमिका निभाएगा और यह भारत में अधिक से अधिक निवेश करने का उपयुक्त समय है. बता दें कि सर्वे में तीन दिनों में 8 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें - PM Modi in US: स्टेट डिनर की टेबल पर बाइडेन ने ऐसा क्या कहा कि हंस पड़े पीएम मोदी