ABP C Voter Survey On Rahul Gandhi: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी मुख्य पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है और पीएम मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. बीजेपी को चुनौती देने के मकसद से विपक्ष के 26 दलों ने महागठबंधन किया है. जिसका नाम इंडिया (INDIA) रखा गया. हालांकि, अभी तक इस गठबंधन के नेता के नाम का ऐलान नहीं किया गया.


सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है और अब वे आगामी चुनाव भी लड़ सकते हैं. ऐसे में राहुल गांधी भी विपक्षी लीडर बनने के बड़े उम्मीदवार हैं. ऐसे सियासी माहौल के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. 


चौंका रहे सर्वे के नतीजे


इस सर्वे में विपक्षी गठबंधन के संयोजक से जुड़ा सवाल किया गया. सर्वे में जनता से सवाल पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक बनना चाहिए? सर्वे में शामिल 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनना चाहिए. जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया. वहीं 21 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.


राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक बनना चाहिए?
स्रोत- सी वोटर


हां-38%
नहीं-41%
पता नहीं-21%


विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछली बैठक के बाद कहा था कि इस गठबंधन के संयोजक और समन्वय समिति के सदस्यों का फैसला मुंबई में होने वाली अगली बैठक में किया जाएगा. 


नोट: संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में 3 हजार 767 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें-


Seema Haider: 'ये सब बंद करो नहीं तो...', सीमा हैदर पर बन रही फिल्म को लेकर राज ठाकरे की पार्टी ने दी चेतावनी