ABP-C Voter Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दल प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. इसमें तेलंगाना भी शामिल है. सर्वे में तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस को कुल 17 सीटों में से 10 सीटों पर जीत मिलती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी गठबंधन को 5 और टीआरएस-एआईएमआईएम को एक-एक सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में हैदराबाद सीट को भी शामिल किया गया है. इसमें लोगों से सवाल किया कि यहां से मौजूदा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी जीतेंगे या नहीं.
सर्वे में लोगों ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना की हैदराबाद सीट से आगे चल रहे हैं और वे अपना चुनाव जीत रहे हैं. सर्वे में सामने आया कि हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता अपना चुनाव हार सकती हैं. हैदराबाद लोकसभा सीट पर 40 सालों से एआईएमआईएम काबिज है.
कौन क्या कह रहा है?
असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में दावा किया था कि वो जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा था, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि राज्य या देश में कौन सत्ता में है और किसकी लहर चल रही है, एआईएमआईएम ने 1984 के बाद से हर चुनाव में हैदराबाद पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है.'' वहीं माधवी लता ने कहा कि हैदराबाद सीट बीजेपी के खाते में जाएगी.
हैदराबाद सीट से कब कौन जीता?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भगवंत राव को असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने दो लाख के वोटों के अंतर के ज्यादा से हराया था. ओवैसी ने 2014 में अपने निकटतम प्रत्याशी को 2.02 लाख वोटों के अंतर से हराया था.
असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी छह बार हैदराबाद से चुने गए थे. उन्होंने 1996 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू को हराया था. साल 2004 में खराब स्वास्थ्य के कारण सलाहुद्दीन ओवैसी ने चुनाव नहीं लड़ा और तब से असदुद्दीन ओवैसी इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इनपुट आईएएनएस से भी.