ABP C Voter Survey On No Confidence Motion: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था. विपक्षी दल सदन में इस मुद्दे पर चर्चा और पीएम मोदी (PM Modi) के बयान की मांग कर रहे थे. मणिपुर के मुद्दे को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
हालांकि ये अविश्वास प्रस्ताव सदन से विपक्ष के वॉकआउट के कारण ध्वनिमत से गिर गया था. लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास बहुमत से कहीं ज्यादा सीटें हैं, ऐसे में इस अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य तो पहले से ही तय था. संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के बाद एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है.
हैरान करने वाले रहे सर्वे के नतीजे
इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या अविश्वास प्रस्ताव लाने का विपक्ष का फैसला सही था? सर्वे में शामिल लोगों ने इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब दिए. सर्वे में शामिल 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था. जबकि 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि प्रस्ताव लाने का फैसला सही नहीं था. वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
क्या अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था?
हां-33%
नहीं-51%
पता नहीं-16%
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में 3 हजार 767 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-