ABP C Voter Survey On One Nation One Election: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. सभी मुख्य दल चुनावी रणनीतियां बनाने में भी जुट गए हैं. विपक्षी नेताओं ने समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जताई है. इसी बीच केंद्र सरकार ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है जिससे देश में नई बहस छिड़ गई है.


बीजेपी समेत एनडीए के ज्यादातर दल 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन कर चुके हैं. जबकि कांग्रेस, आप, डीएमके समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया के कई दलों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. ऐसे सियासी माहौल में जनता की नब्ज टटोलने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ऑल इंडिया सर्वे किया है. 


क्या है देश की जनता की राय?


इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने से 'इंडिया' गठबंधन टूट जाएगा? इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल लोगों में से 29 प्रतिशत का मानना है कि हां, 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने से विपक्षी गठबंधन टूट जाएगा. जबकि 45 प्रतिशत का कहना है कि ऐसा नहीं होगा. वहीं 26 प्रतिशत लोग ऐसे रहे जिन्होंने कुछ नहीं कहा.


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने से 'INDIA' गठबंधन टूट जाएगा?
हां-29%
नहीं-45%
कह नहीं सकते-26%


इस सर्वे में कुछ अन्य सवाल भी पूछे गए- 


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' भारत के लिए फायदेमंद होगा?
हां-61%
नहीं-32%
कह नहीं सकते-7%


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' इतने बड़े देश में लागू किया जा सकता है?
हां-59%
नहीं-35%
कह नहीं सकते-6% 


'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने पर सबसे ज्यादा फायदा किसे?
NDA-20%
'INDIA'-15%
सभी दलों को-45%
किसी को नहीं-9%
कह नहीं सकते-11%


'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने पर वोटर की भागीदारी बढ़ेगी?
हां, काफी बढ़ोतरी होगी-51%
हां, कुछ हद तक बढ़ोतरी होगी-20%
कोई असर नहीं पड़ेगा-22%
कह नहीं सकते-7%


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे?
हां-54%
नहीं-26%
कह नहीं सकते-20%


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा हो सकता है?
हां-28%
नहीं-54%
कह नहीं सकते-18%


'वन नेशन, वन इलेक्शन' पॉलिसी लागू होने से क्षेत्रीय मुद्दों की अनदेखी होगी?
हां-33%
नहीं-44%
कह नहीं सकते-23%


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने से 'INDIA' गठबंधन टूट जाएगा?
हां-29%
नहीं-45%
कह नहीं सकते-26%


क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' राष्ट्रपति शासन प्रणाली की ओर ले जाने की तरफ एक कदम है?
हां-42%
नहीं-31%
कह नहीं सकते-27%


2024 चुनाव के साथ ही 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की लागू हो तो आप समर्थन करेंगे?
हां-66%
नहीं-26%
कह नहीं सकते-8%


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 4 हजार 182 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें-