ABP C Voter Survey: यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) यानि समान नागरिक संहिता को लेकर देश में चर्चा तेज हो गई है. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर गए. वहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए यूसीसी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुद्दे को लेकर भड़काने का काम हो रहा है. दरअसल, यूसीसी को लेकर कई विपक्षी दल विरोध भी कर रहे हैं.
ऐसे में इस तरह की सियासी हलचल के बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया. इस सर्वे में लोगों से यूसीसी पर विपक्ष के विरोध को लेकर सवाल किया गया. इसमें साल 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीद लगाए बैठे विपक्ष को एक झटका लगा है. दरअसल, सर्वे के मुताबिक यूसीसी पर जनता विपक्ष के विरोध के साथ खड़ी नजर नहीं आ रही है.
ऑल इंडिया सर्वे
UCC पर विपक्ष का विरोध सही या गलत?
स्रोत- सी वोटर
सही-36%
गलत-53%
पता नहीं-11%
कौन किसके साथ?
सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि यूसीसी पर विपक्ष का विरोध सही नहीं है. 36 प्रतिशत लोग मानते हैं कि विपक्ष का विरोध सही है. 11 प्रतिशत लोगों पता नहीं कि विपक्ष सही कर रहा है या गलत लेकिन 53 प्रतिशत लोग मानते हैं कि यूसीसी पर विपक्ष का विरोध गलत है.
देश में UCC को लेकर चर्चा तेज है. लॉ कमीशन को यूसीसी पर सुझाव देने की अंतिम तारीख 13 जुलाई तक है. यूसीसी को लेकर विपक्ष में भी एक राय नहीं दिख रही है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. बुधवार (28 जून) से शुक्रवार (30 जून) तक ये सर्वे देशभर में किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: UCC: यूसीसी आया तो नॉर्थ ईस्ट में क्या होगा? 220 जनजातियों को सता रहा डर, बीजेपी के सहयोगी भी उठा रहे आवाज