ABP C-Voter 2022 Election Survey: किसान नेता राकेश टिकैत बार-बार कह चुके हैं कि जब तक MSP पर गारंटी, किसानों पर मुकदमों की वापसी और लखीमपुर मामले पर फैसला नहीं होता आंदोलन वापस नहीं होगा. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि किसान आंदोलन के जारी रहने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान. कृषि कानूनों की वापसी और सरकार की तरफ से किसानों के मुद्दों पर बनाई गई समिति के बावजूद किसान आंदोलन को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. 


सिंघु बॉर्डर पर हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन अगर सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है तो सरकार से बातचीत के लिए एसकेएम की 5 सदस्य कमेटी बना दी गई है, जो सरकार से बातचीत करेगी. ये कमेटी जो भी निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा.


राकेश टिकैत आंदोलन खत्न नहीं करना चाहते, इसका बीजेपी को फायदा होगा ?


हां -43
नहीं-57


इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने माना कि इससे बीजेपी को फायदा होगा, वहीं 57 फीसदी लोगों ने माना कि इससे बीजेपी को फायदा नहीं होगा. 


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की लगातार मांग थी कि एक छोटी पांच सदस्य कमेटी बने, जिससे सरकार बातचीत करे. चाहे फिर वह MSP का मुद्दा हो या किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे. SKM की बैठक में 5 सदस्य कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. यह कमेटी ही अब सरकार से सभी पहलुओं पर बात करेगी और बातचीत के बाद यह कमेटी जो भी निर्णय लेगी वह सभी को मान्य होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दे अभी जस के तस हैं. जिन मुद्दों पर सरकार को खुला पत्र लिखा गया था, वह मुद्दे आज भी जिंदा हैं और जब तक उन मुद्दों पर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती तब तक यह आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है. 


नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 11 हजार 85 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.