ABP-C Voter Survey: बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में कौन सी पार्टी है मज़बूत, जानें किसे मिल रहे हैं कितने वोट
ABP News C-Voter Survey Uttar Pradesh Election: एबीपी सी-वोटर ने बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी रीजन की जनता का नब्ज टटोला. बता दें कि पिछले चुनाव में बुंदेलखंड रीजन की सभी 19 सीटों पर कमल खिला था.
ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा प्रयास कर रही है. इस बार चुनाव में विपक्ष के पास योगी सरकार पर निशाना साधने के लिए कई मुद्दे हैं. कई पार्टियों ने दावा किया है जनता इस बार उनकी पार्टी को जरूर मौका देगी. बता दें कि चुनाव से पहले ही सरकार की क्षमता पर कई बार प्रश्न चिन्ह लगाए जा चुके हैं.
कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद जनता की नाराजगा सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल खड़े हुए लेकिन कई लोगों का बीजेपी सरकार पर विश्वास बना हुआ है. राजनीतिक पार्टियों के दावों के बीच एबीपी सी-वोटर ने बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी रीजन की जनता का नब्ज टटोला. बता दें कि पिछले चुनाव में बुंदेलखंड रीजन की सभी 19 सीटों पर कमल खिला था. वहीं इस बार एबीपी न्यूज सी वोटर के सदस्यों ने लोगों के बीच पहुंचकर यह जानने की कोशिश है कि इस बार वोटर किसे चुनने के मूड में हैं.
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-19
बीजेपी+ 42%
एसपी+ 31 %
बीएसपी 13%
कांग्रेस 9%
अन्य 5%
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-136
बीजेपी+ 38%
एसपी+ 35 %
बीएसपी 16%
कांग्रेस 7%
अन्य 4%
[नोट: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे शुरू कर यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 6 हज़ार 709 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 11 से 17 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.]