ABP-C Voter Survey: क्या लगता है उत्तर प्रदेश में कौन जीतेगा? BJP-SP-BSP या कांग्रेस, जानिए जनता का जवाब
ABP News C-Voter Survey: यूपी में कुल 403 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त बीजेपी के लिए एकतरफा जीत दिखाई दे रही थी, लेकिन अब मुकाबला कड़ी टक्कर में तब्दील होता दिखाई दे रहा है.
उत्तर प्रदेश (UP) में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां जनता के बीच अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के नए नतीजे के मुताबिक राज्य में BJP का ग्राफ गिरा है. लेकिन अभी भी ज्यादातर जनता अपना वोट बीजेपी को दे सकती है. बता दें कि कोरोना के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बढ़ती मंगहाई जैसे कई मुद्दे चुनाव से पहले ही सरकार की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं. जिसका फायदा समाजवादी पार्टी SP और कांग्रेस को मिल रहा है.
यूपी में कुल 403 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त बीजेपी के लिए एकतरफा जीत दिखाई दे रही थी, लेकिन अब मुकाबला कड़ी टक्कर में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अब भी पलड़ा BJP का ही भारी दिख रहा है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सदस्यों ने लोगों के बीच पहुंचकर यह जानने की कोशिश है कि इस बार वोटर किसे चुनने के मूड में हैं.
आपको क्या लगता है कौन जीतेगा ?
बीजेपी- 47%
एसपी- 29%
बीएसपी-8%
कांग्रेस- 7%
अन्य-4%
त्रिशंकु-2%
कह नहीं सकते-3%
क्या सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं ?
नाराज हैं, बदलाव चाहते हैं- 46%
नाराज हैं, बदलना नहीं चाहते हैं-29%
नाराज नहीं, बदलाव नहीं- 25%
यूपी चुनाव में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा ?
ध्रुवीकरण -16%
किसान आंदोलन-29%
कोरोना-15%
कानून व्यवस्था-14%
सरकार का काम-6%
मोदी की छवि-6%
अन्य-14%
[नोट: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे शुरू कर यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 6 हज़ार 709 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 11 से 17 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.]