ABP C Voter Survey: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं. 


यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी ने दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे सियासी माहौल में लोगों की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि पीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं?


इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में शामिल 64 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे पीएम के काम से संतुष्ट हैं. 16 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं, 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे पीएम के काम से असंतुष्ट हैं. 


PM के कामकाज से कितना संतुष्ट?


बहुत संतुष्ट-64 %


कम संतुष्ट-16 %


असंतुष्ट- 15%


पता नहीं- 5%


ये भी पढ़ें: 


Congress Panel Reshuffle: सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है कांग्रेस! CWC में क्या इसलिए किया गया शामिल?