Himachal Pradesh ABP C-Voter Opinion Poll: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान किसी भी दिन हो सकता है. बीजेपी के लिए जहां अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं बरसों तक वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सत्ता में रही कांग्रेस के लिए सत्ता वापस पाने की लड़ाई है. इस बीच पड़ोसी राज्य पंजाब का गढ़ जीतकर बुलंद हौसलों के साथ आम आदमी पार्टी भी हिमाचल प्रदेश की सत्ता के लिए ताल ठोक रही है. एक तरह से ये देखने पर अभी त्रिकोणीय मुकाबला लग रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह से लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तक हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म कर चुके है. वहीं कांग्रेस के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए पूरे देश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं.
ऐसे में C VOTER ने राज्य में abp न्यूज के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता के बीच ओपिनियन पोल किया है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया. इसमें राज्य के सीएम के तौर पर लोगों से उनकी पसंद के बारे में पूछा गया.
ओपिनियन पोल में 32 फीसदी लोगों ने मौजूदा सीएम बीजेपी के जयराम ठाकुर को अपनी पसंद बताया. वहीं 20 फीसदी लोग ऐसे भी रहे जो मौजूदा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बतौर सीएम देखना चाहते हैं. 15 प्रतिशत लोग कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को सीएम देखना चाहते हैं.
हिमाचल का ओपिनियन पोल: सीएम के तौर पर कौन पसंद?
जयराम ठाकुर 32%
अनुराग ठाकुर 20%
प्रतिभा सिंह 15%
मुकेश अग्निहोत्री 5%
AAP उम्मीदवार 9%
अन्य 19%
स्रोत- सी वोटर
Diclaimer: सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Survey: गुजरात के लोगों को कैसा लगा पीएम मोदी का कामकाज? सर्वे में जनता ने दिया ये जवाब