ABP C Voter Survey: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन उससे पहले प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी दलों की कोशिश है कि चुनावी चौसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंची जाए. पंजाब की राजनीति में जहां कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल जीत के लिए पुरजोर कोशिश करते दिख रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी लगातार अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश में जुटी हुई है. बीजेपी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है तो वहीं एसएसडी बीएसपी के साथ चुनाव में किस्मत आजमाएगी.

इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में एजेंसी ने वोटरों से सीएम फेस को लेकर मूड भांपने की कोशिश की. एजेंसी ने लोगों को चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर सिंह बादल, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य के विकल्प दिए.

ABP Cvoter Survey के मुताबिक, सीएम फेस को लेकर जब लोगों से सवाल किया गया तो  29 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पसंद किया. वहीं 17 फीसदी ने अरविंद केजरीवाल, 2 फीसदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, 17 फीसदी ने सुखबीर सिंह बादल, 14 फीसदी ने भगवंत मान और 4 फीसदी ने नवजोत सिद्धू और 9 फीसदी ने अन्य पर भरोसा जताया.  

  29DEC 23 DEC 17 DEC
चरणजीत सिंह चन्नी 29%  30% 32%
सुखबीर सिंह बादल 17% 18%  17%
अरविंद केजरीवाल 25% 26% 24%
भगवंत मान 14% 13% 13% 
नवजोत सिंह सिद्धू  4% 4% 5%
कैप्टन अमरिंदर सिंह  2% 2% 2% 
अन्य  9% 7% 7% 

संक्रमण से ठीक होने और Vaccine लेने के बाद कितने दिनों तक रहती है Immunity? स्टडी में हुआ ये खुलासा

PM Modi in Uttarakhand: PM मोदी का कांग्रेस पर निशना- पुरानी चीजों को ठीक करने में ही जा रहा समय, सात साल का रिकॉर्ड देख लीजिए