ABP C Voter Survey: बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है. विपक्षी दलों की तरफ से तैयार किया गया गठबंधन INDIA भी पूरी तैयारियों में लगा है. इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है.


अब आगामी चुनावों को देखते हुए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया गया. इसमें पूछा गया है कि अगर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? 


सर्वे में शामिल 71 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया है. वहीं, 24 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया है. 4 प्रतिशत लोगों का कहना है कि दोनों में से किसी को भी नहीं और 1 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है. 


मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?


नरेंद्र मोदी-71%


राहुल गांधी-24%


दोनों नहीं-4%


पता नहीं-1%


नोट- बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: 


Ladakh Accident: लद्दाख में जान गंवाने वाले 9 जवानों के परिजनों के प्रति जनरल मनोज पांडे ने व्यक्त की संवेदना, जानें क्या कहा