ABP News C Voter Survey: पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सांसदों को लगातार लोकसभा क्षेत्र में एक्टिव रहने की हिदायत दी जाती रही है. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 की आहट के साथ ही कई बीजेपी सांसदों के टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही हैं. ये फैसला बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को करना है. हालांकि, इसे लेकर ABP न्यूज के लिए सीवोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में जानने की कोशिश की गई है कि क्या बीजेपी 2024 में नए चेहरों को मौका देगी?
इस सवाल के जवाब में लोगों 57 फीसदी लोगों ने कहा है कि हां बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी, जबकि 17 पर्सेंट लोग इससे इत्तेफाक नहीं रखते. वहीं, 26 प्रतिशत लोग इस बारे में कुछ नहीं सके. गौरतलब है कि इस सर्वे में 2 हजार 686 लोगों की राय ली गई है.
क्या 2024 में भी बीजेपी नए चेहरों को मौका देगी?
हां- 57%
नहीं- 17%
कह नहीं सकते- 26%
सांसदो के रिपोर्ट कार्ड किए तैयार
न्यूज एजेंसी आईएन से मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने देशभर में अपने वर्तमान सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किए थे. इनमें से 65 से ज्यादा सांसदों के रिपोर्ट कार्ड अच्छे नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी इन सीटों पर सांसदों के टिकट काट सकती है.
ज्यादा उम्र वाले सांसदों के भी कट सकते हैं टिकट
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी उम्र के आधार पर भी कुछ सांसदों का टिकट काट सकती है. पार्टी की नजर ऐसे सांसदों पर भी बनी हुई है जो 2014 और 2019 में एक ही सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं.
DISCLAIMER-इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को 24 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इस मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 686 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.