ABP C-Voter Survey: क्या TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने से केसीआर को फायदा होगा? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
ABP C-Voter Survey: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपनी राष्ट्रीय पार्टी का एलान कर दिया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के बदले अब उनकी पार्टी को भारत राष्ट्र समिति के नाम से जाना जाएगा.
ABP C-Voter Survey: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने राष्ट्रीय एजेंडे को धार देने के लिए अपनी राष्ट्रीय पार्टी का एलान कर दिया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के बदले अब उनकी पार्टी को भारत राष्ट्र समिति के नाम से जाना जाएगा. केसीआर राष्ट्रीय पार्टी की बुनियाद रखकर अपनी सरकार के द्वारा तेलंगाना में चलाई जा रही योजनाओं को देश भर के लोगों के सामने रखने की रणनीति तैयार की है.
इन योजनाओं को सामने रखकर केसीआर 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ एक नैरेटिव बनाने की रणनीति बनाई है. TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने से केसीआर को फायदा होगा या नहीं, देश की जनता का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने abp न्यूज़ के लिए त्वरित सर्वे किया.
सर्वे में सवाल किया गया कि क्या TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने से केसीआर को फायदा होगा? इस सवाल का जवाब हैरान करने वाला है. सर्वे में जहां 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, इससे केसीआर को फायदा होगा. तो वहीं, 50 प्रतिशत लोगों ने ये भी कहा है कि नहीं, TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने से केसीआर को फायदा नहीं होगा.
क्या TRS को राष्ट्रीय पार्टी बनाने से केसीआर को फायदा होगा ?
हां- 50%
नहीं- 50%
केसीआर ने TRS को राष्ट्रीय पार्टी क्यों बनाया
2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए केसीआर अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. वे अलग-अलग राज्य का दौरा कर विपक्षी दल के नेताओं से मिल रहे हैं.
टीआरएस नेता श्रीधर रेड्डी ने कहा कि मौजूदा समय में लोग एक मजबूत राष्ट्रीय मंच की तलाश में हैं, क्योंकि एनडीए सरकार पूरी तरह से विफल रही है. ऐसे में देश एक मजबूत विकल्प की तलाश में है, जिसे केसीआर सामने रखेंगे.
अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर केसीआर दूसरे राज्यों में लोगों का समर्थन हासिल कर सकते हैं. क्योंकि भारत में लंबे समय से किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल का गठन नहीं हुआ है. आज़ादी के बाद भारत में केवल एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन हुआ है और वह पार्टी है भारतीय जनता पार्टी.
नोट : सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें:
ABP C-Voter Survey: कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन