ABP C Voter Survey: वन नेशन, वन इलेक्शन, को लेकर चर्चा जोरों पर है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 8 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी का चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है. यह कमेटी अविश्वास प्रस्ताव, दल-बदल कानून और लोकसभा की परिस्थितियों का विश्लेषण करेगी और उसके मुताबिक अपने सुझाव देगी.
इसके अलावा समिति लोकसभा, विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर विचार और सिफारिश करेगी. इस बीच वन नेशन, वन इलेक्शन, को लेकर ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है.
लोगों से पूछा गया यह सवाल
सर्वे में लोगों से पूछा गया है कि क्या 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने पर वोटर की भागीदारी बढ़ेगी? इस सवाल के जवाब में आधे से ज्यादा लोगों ने माना है कि इसके लागू होने से मतदान में लोगों की भागीदारी में इजाफा होगा.
क्या रहा सर्वे का रिजल्ट?
सर्वे में 51 प्रतिशत लोगों ने माना है कि इससे लोगों की भागीदारी बढ़ेगी. वहीं, 20 फीसदी लोगों ने कहा है कि इससे कुछ हद तक बढ़ोतरी होगी, जबकि 22 पर्सेंट लोगों का कहना है कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं, 7 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब नहीं दिया.
'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू होने पर वोटर की भागीदारी बढ़ेगी?
हां, काफी बढ़ोतरी होगी-51%
हां, कुछ हद तक बढ़ोतरी होगी-20%
कोई असर नहीं पड़ेगा-22%
कह नहीं सकते-7%
नोट- abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 4 हजार 182 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार (2 सितंबर) से आज (3 सितंबर) दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें-