ABP C-Voter Election Survey: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती या प्रियंका गांधी? जानिए यूपी के वोटरों की सीएम की पसंद
ABP C-Voter UP Election Survey: एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में लोगों से मुख्यमंत्री की पसंद के बारे में सवाल किया गया.
![ABP C-Voter Election Survey: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती या प्रियंका गांधी? जानिए यूपी के वोटरों की सीएम की पसंद ABP C-Voter UP Election Survey: Yogi Adityanath, Priyanka Gandhi, Akhilesh Yadav Mayawati as chief ministerial candidate ABP C-Voter Election Survey: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती या प्रियंका गांधी? जानिए यूपी के वोटरों की सीएम की पसंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/41f50009d85a0dd440fab724e9cbc7c5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: आज चुनावी राज्यों में प्रचार की गर्मी वाला दिन रहा है. उत्तर प्रदेश के एक इलाके में पीएम मोदी और सीएम योगी ने हुंकार भरी तो दूसरे इलाके में टक्कर देने उतरे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव. आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मेरठ में अखिलेश ने रैली की और बीजेपी के खिलाफ नया नारा बुलंद किया. चुनावी गहमागहमी के बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर (ABP C-Voter UP Election Survey) ने सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों के मूड को भांपने की कोशिश की गई है. सर्वे में पूछा गया कि मुख्यमंत्री की पसंद कौन हैं? इस सवाल पर 44 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ, 31 फीसदी ने अखिलेश यादव, 15 फिसदी ने मायावती, चार फिसदी ने प्रियंका गांधी और दो फीसदी लोगों ने जयंत चौधरी का नाम लिया.
सीएम की पसंद ?
योगी आदित्यनाथ- 44
अखिलेश यादव- 31
मायावती- 15
प्रियंका-4
जयंत -2
अन्य-4
सीएम योगी का कामकाज ?
अच्छा- 43
औसत- 21
खराब- 36
नोट- यूपी सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं . abp न्यूज के लिए सी वोटर अब हर रोज चुनावी राज्यों का मूड बता रहा है . आज के ओपिनियन पोल में 7 हजार 509 लोगों की राय ली गई है .
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)