ABP C-Voter All India Survey: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब सालभर का समय बाकी है. लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल अपनी रणनीतियों बना रहे हैं.
इसी दिशा में बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए महीनेभर लंबा अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी के अभियान के तहत कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जनसभाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं.
इस बीच विपक्षी दलों की ओर से एकजुटता के प्रयास किए जा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक का आह्वान किया है. हाल ही में नीतीश ने आशंका जताई कि लोकसभा चुनाव इसी साल के आखिर में हो सकते हैं.
गर्म राजनीतिक महौल के बीच साप्ताहिक सर्वे
गर्म राजनीतिक महौल के बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे किया है. क्या लोकसभा चुनाव 2024 तय समय ये पहले हो सकता है, सर्वे में लोगों से यह सवाल पूछा गया. लोगों ने चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दीं. एक बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि अगला लोकसभा चुनाव इसके लिए निर्धारित समय से पहले हो सकता है.
All India Survey: क्या आपको भी लगता है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है?
(स्रोत- सी-वोटर)
- हां- 33%
- नहीं- 55%
- पता नहीं- 12%
सर्वे में 33 फीसदी लोगों का मानना है कि 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव इसके लिए निर्धारित समय से पहले हो सकता है. सबसे ज्यादा 55 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. वहीं, 12 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में 'नहीं पता' है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है. ऑल इंडिया सर्वे में 1 हजार 724 लोगों से बात की गई है. इसी हफ्ते सर्वे किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर इस पूर्व PM के बेटे ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कांग्रेस को बताया 'वंशवादी'