West Bengal Opinion Poll 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. इससे पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने लोगों का मूड जाना है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, टीएमसी विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले ममता बनर्जी की पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.


ABP Opinion Poll के मुताबिक, विधानसभा की 294 सीटों में टीएमसी 154 से 162 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी 98 से 106 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के खाते में 26 से 34 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य को दो से 6 सीटें मिल सकती हैं.


किसे कितनी सीट ?
TMC- 154-162
BJP- 98-106
CONG+LEFT- 26-34
OTH- 2-6


Opinion Poll में लोगों से कई अन्य सवाल भी किए गए. पूछा गया शुभेंदु अधिकारी के BJP में जाने से TMC को नुकसान होगा? तो 46 फीसदी लोगों ने कहा कि हां टीएमसी को नुकसान होगा. 35 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया. वहीं 19 फीसदी ने कोई राय नहीं दी.


शुभेंदु अधिकारी के BJP में जाने से TMC को नुकसान होगा ?
हां- 46 %
नहीं-35 %
कह नहीं सकते-19 %


सौरव गांगुली बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हों तो पार्टी को फायदा होगा? इस सवाल पर 48 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं 33 फीसदी लोगों ने कहा कि फायदा नहीं होगा. पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं.


सौरव गांगुली बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हों तो पार्टी को फायदा होगा ?
हां- 48 %
नहीं-33 %
कह नहीं सकते-19 %


मुख्यमंत्री के तौर पर कौन सा चेहरा बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा देगा ?
सौरव गांगुली-34 %
दिलीप घोष-15 %
शुभेंदु अधिकारी-12 %
कोई नहीं-39 %


अगर मुख्यमंत्री का चेहरा तय हो तो क्या BJP को फायदा होगा ?
हां- 37 %
नहीं- 36 %
कह नहीं सकते-27 %


क्या बीजेपी के ‘टोलाबाज भाइपो’ स्लोगन से वोटर पर असर पड़ेगा ?
हां-42 %
नहीं-34 %
कह नहीं सकते-24 %


ABP Opinion Poll: किसका होगा बंगाल? टीएमसी, बीजेपी या लेफ्ट-कांग्रेस


Opinion Poll: पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु तक... किसे मिल सकती है कहां की गद्दी, कौन होगा बेदखल?