(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Exit Poll Result: MP में BJP, राजस्थान में कांग्रेस और तेलंगाना में BRS को झटका, किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें?
ABP C Voter Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
ABP C Voter Exit Poll Result 2023: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी, राजस्थान में कांग्रेस और तेलंगाना में बीआरएस सत्ता से बाहर हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर में कांग्रेस आगे निकलती दिख रही है. मिजोरम में एक बार फिर से सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें?
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 0 से 4 सीटें मिलने की संभावना है.
वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 43 फीसदी और बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश में किसकी सत्ता?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. एग्जिट पोल में राज्य की 230 सीटों में से कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं बीजेपी 88 से 112 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 44 फीसदी और बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य को 15 परसेंट वोट मिल सकते हैं.
राजस्थान में किसे कितनी सीटें मिलेगी?
एग्जिट पोल में राजस्थान की 199 सीटों में से बीजेपी को 94 से 114 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 9 से 19 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. पोल में बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस पर 41 फीसदी और अन्य को 14 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
मिजोरम में किसे कितनी सीटें मिली?
एबीपी न्यूज के लिए किए सी वोटर के एग्जिट पोल में एमएनएफ को मिजोरम की 40 में से 15 से 21 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं जेडपीएम को 12 से 18 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. साथ ही कांग्रेस को 2 से 8 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने की उम्मीद है.
पोल के मुताबिक, एमएनएफ को 32 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. जेडपीएम को 29 प्रतिशत मत प्राप्त होने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस पर 25 परसेंट और अन्य पर 14 प्रतिशत लोगों की विश्वास जताने की उम्मीद है.
तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस में को कितनी सीटें मिल रही है?
तेलंगाना की 119 सीटों में कांग्रेस 49 से 65 सीटें जीत सकती है. वहीं केसीआर की बीआरएस को 38 से 54 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही बीआरएस के साथ मिलकर राज्य का विधानसभा चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 5 से नौ सीटें जीत सकती है. इसके अलावा बीजेपी 5 से 13 सीटों और अन्यों के खाते में 0 सीटें जा सकती है.
पोल के मुताबिक, कांग्रेस पर 41 प्रतिशत लोगों ने विश्वास जताया है. वहीं बीआरएस को 39 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं बीजेपी को 16 परसेंट मत मिलने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जाने की संभावना जताई गई है.
पिछले चुनाव में क्या परिणाम आया था?
छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों के लिए सात नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था जबकि 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए दूसरे फेस में वोटिंग हुई थी. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में 68 सीट मिली थीं. बीजेपी 15 सीट पर सिमट गई थी. उस चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच और बसपा को दो सीट मिली थीं.
मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 230 में से 114 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी ने 109 सीटें जाती थीं. वहीं बची हुई सीटें बसपा, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास चली गईं. परिणाम के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में बसपा, सपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस की सरकार बनी थी. फिर मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके करीबी विधायकों के विद्रोह के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई.
मिजोरम की बात करें तो यहां 2018 के विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को 27 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी. साथ ही बीजेपी एक सीट पर सिमट गई थी. इसके अलावा अन्यों ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी.
खैर ये तो 3 दिसंबर को ही पता लगेगा कि लोग सत्ता की चाबी किसे सौंपते हैं. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका क्या असर होता है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने किया हैरान