ABP Cvoter Exit Poll Telangana Result 2023: तेलंगाना को लेकर हुए एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति को झटका लगता दिख रहा है. इस बीच सवाल है कि बीआरएस के साथ राज्य का विधानसभा चुनाव लड़ी असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस मुस्लिमीन (AIMIMI) को कितनी सीटें मिल रही है.
तेलंगाना की 119 सीटों में से एआईएमआईएम ने नौ सीटों पर अपनी किस्मत अजमाई है. अधिकतर पोल में पार्टी के ज्यादतर सीटों पर जीतने की उम्मीद जताई गई है. इंडिया टीवी के सीएनएक्स के पोल में एआईएमआईएम को पांच से सात सीटें मिलती हुई दिख रही है. वहीं जन की बात पोल में पार्टी को चार से सात सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
साथ ही रिपब्लिक टीवी-Matrize के पोल मे एआईएमआईएम को 5 से 7 मिलने की संभावना जताई गई है. टीवी-9 भारतवर्ष टीवी9-पोलस्ट्रेट के पोल के मुताबिक पार्टी 6 से 8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इसके अलावा टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के एग्जिट पोल में एआईएमआईएम को 0 से 2 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
तेलंगाना में किसे कितनी सीटें मिले सकती है?
तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस को 49 से 65 सीटें मिल सकती है. वहीं बीरआएस 38 से 54 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. साथ ही बीजेपी के 5 से 13 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा एआईएमआईएम के 5 से 9 सीटों पर जीतने की संभावना जताई गई है.