Goa Exit Poll 2022: गोवा में किस पार्टी को मिले सबसे ज्यादा वोट? एग्जिट पोल में आए हैरान करने वाले नतीजे
Goa Exit Poll 2022: एबीपी न्यूज और सी वोटर का एग्जिट पोल जनता के सामने आया है और 10 मार्च को आने वाले फाइनल रिजल्ट से पहले बताया है कि राज्य में किसको सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले हैं.
![Goa Exit Poll 2022: गोवा में किस पार्टी को मिले सबसे ज्यादा वोट? एग्जिट पोल में आए हैरान करने वाले नतीजे ABP Cvoter Goa Exit Poll 2022 Goa Election Exit Poll Vote Share Projections Goa Exit Poll 2022: गोवा में किस पार्टी को मिले सबसे ज्यादा वोट? एग्जिट पोल में आए हैरान करने वाले नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/c08b3ec440d2d8255447b973e849468b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Goa Exit Poll Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. यहां पर 40 सीटों पर 78.94 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर का एग्जिट पोल जनता के सामने आया है और 10 मार्च को आने वाले फाइनल रिजल्ट से पहले बताया है कि राज्य में किसको सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले हैं.
बता दें कि गोवा में बहुमत का आंकड़ा 21 है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां पर कांग्रेस को 30.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 32.7 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 14.5 फीसदी, TMC+ को 10.5 फीसदी, अन्य को 12.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
2017 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो कांग्रेस को 1 फीसदी से ज्यादा का फायदा हो रहा है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 28.4 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी को 32.5, आम आदमी पार्टी को 6.3, एमजीपी को 11.3 और अन्य को 21.5 फीसदी वोट मिलने मिले थे. 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. उसके वोट प्रतिशत में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से था. टीएमसी राज्य में पहली बार हाथ आजमा रही है. कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. वहीं तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गठबंधन किया है.
नोट- ये सर्वे गोवा में 14 फरवरी को डाले गए वोट के बाद किया गया. इसका सैंपल साइज 5502 रहा. सर्वे में गोवा लोकसभा की 2 सीटों और विधानसभा की 40 सीटों को कवर किया गया.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Poll 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में किसको मिलेगा सबसे ज्यादा वोट? हैरान कर रहे नतीजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)