ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: निर्वाचन आयोग ने बुधवार (29 मार्च) को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य में चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे. इस घोषणा के साथ ही दक्षिण के इस राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस (Congress) के बीच चुनावी जंग का बिगुल बज गया है. जनता दल (सेक्युलर) राज्य में तीसरी प्रमुख पार्टी है.


इसी बीच जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. ओपिनियन पोल कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है. ओपिनियन पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके अलावा हम आपके लिए कई और एजेंसियों के पोल के नतीजे भी लेकर आए हैं. सबसे पहले आपको एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं. 


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के नतीजे


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल में कर्नाटक में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलती नजर आ रही हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 115-127 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 68-80 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि जेडीएस को 23-35 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. 


कर्नाटक का पोल ऑफ पोल्स


मेटेराइज के पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को 88-98 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 96-106 सीटें, जेडीएस को 23-33 सीटें और अन्य को 2-7 सीटें मिलने का अनुमान है. लोक पोल के सर्वे में कांग्रेस को 116-123 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 77-83, जेडीएस को 21-27 सीटें और अन्य को 1-4 सीटें मिल सकती हैं. 




कांग्रेस बना सकती है सरकार


पॉपुलर पोल्स के सर्वे में कांग्रेस को 82-87 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 82-87 सीटें, जेडीएस को 42-45 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. कर्नाटक के पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 100-108 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 81-89 सीटें, जेडीएस को 27-35 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं.


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Election 2023 Dates: कर्नाटक में एक चरण में चुनाव, 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे, विधानसभा चुनाव की बड़ी बातें