ABP Cvoter Opinion Poll: कांग्रेस, बीजेपी और JDS...कर्नाटक में कौन मारेगा बाजी? चौंका रहे ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े
Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसमें सवाल किया गया कि कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही हैं.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने बुधवार (29 मार्च) को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. बीते कुछ महीनों में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज कर्नाटक के दौरे पर रहे हैं. कांग्रेस और जेडीएस भी राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं.
कर्नाटक में बीजेपी की वापसी होगी या कांग्रेस को मौका मिलेगा या फिर इन दोनों के बीच जेडीएस की लॉटरी निकलेगी ये तो चुनाव नतीजों के दिन ही पता चलेगा. इस बीच जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. ओपिनियन पोल कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है. ओपिनियन पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ओपिनियन पोल में सबसे बड़ी पार्टी कौन?
सी वोटर ने ओपिनियन पोल में सवाल किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलने के अनुमान है. ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 115-127 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. बीजेपी को 68-80 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि जेडीएस को 23-35 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
कर्नाटक में किसे कितनी सीट? (कल सीट- 224)
बीजेपी-68-80
कांग्रेस-115-127
जेडीएस-23-35
अन्य-0-2
#DeshKaMoodOnABP | abp न्यूज़ के सर्वे में कांग्रेस को मिला बहुमत, एक्सपर्ट की सुनिए राय......@RubikaLiyaquat | @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #Karnataka #KarnatakaElections2023 #BJP #Congress #ABPOpinionPoll pic.twitter.com/gSPoJwL9UU
— ABP News (@ABPNews) March 29, 2023
कर्नाटक में किसे कितना वोट शेयर?
बीजेपी-35%
कांग्रेस-40%
जेडीएस-18%
अन्य-7%
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-