Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मतदान में ज्यादा समय नहीं बचा है. राज्य में एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ने राज्य में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस (Congress) भी सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.
कर्नाटक में कांग्रेस को मौका मिलेगा या बीजेपी सत्ता में बरकरार रहेगी या फिर जेडीएस की लॉटरी निकलेगी ये तो नतीजों के दिन ही पता चल पाएगा. हालांकि, इस बीच लोगों के मन में क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस पोल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. आपको बताते हैं कि सर्वे में क्या सवाल पूछे गए और उनके जनता ने क्या जवाब दिए.
कर्नाटक का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- C voter
राज्य सरकार का कामकाज कैसा?
अच्छा-29%
औसत-21%
खराब-50%
पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
अच्छा-48%
औसत-19%
खराब-33%
सीएम की पसंद कौन?
बोम्मई-31%
सिद्धारमैया-42%
कुमारस्वामी- 21%
डीके शिवकुमार-3%
अन्य- 3%
सबसे बड़ा मुद्दा क्या?
बेरोजगारी-31%
विकास-27%
कृषि-15%
भ्रष्टाचार-9%
कानून व्यवस्था-3 %
अन्य- 15%
क्या लगता है कौन जीतेगा?
बीेजेपी-32%
कांग्रेस-44%
जेडीएस-15%
त्रिशंकू- 4%
अन्य- 2%
पता नहीं-3%
ग्रेटर बैंगलूरु रीजन- किसे कितने वोट? (32 सीट)
बीजेपी-37%
कांग्रेस-41%
जेडीएस-15%
अन्य-7%
ग्रेटर बैंगलूरु रीजन- किसे कितनी सीट?
बीजेपी-12-16
कांग्रेस-14-18
जेडीएस-1-4
अन्य-0-1
ओल्ड मैसूर रीजन- किसे कितने वोट? (55 सीट)
बीजेपी-25%
कांग्रेस-35%
जेडीएस-33%
अन्य-7%
ओल्ड मैसूर रीजन- किसे कितनी सीट?
बीजेपी-4-8
कांग्रेस-24-28
जेडीएस-19-23
अन्य-0-3
कर्नाटक में किसे कितने वोट? (224 सीट)
बीजेपी-36%
कांग्रेस-40%
जेडीएस-16%
अन्य-08%
कर्नाटक में किसे कितनी सीट? (224 सीट)
बीजेपी-73-85
कांग्रेस-110-122
जेडीएस-21-29
अन्य-02-06
कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है. 10 मई को वोटिंग से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. हमले लगातार लोगों का मूड जानने के लिए पिछले 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-