Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा. इससे पहले सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. बड़े-बड़े दिग्गज नेता अपने दलों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में नजर आ रहा है, लेकिन जेडीएस को भी कोई हल्के में नहीं आंक सकता.


ऐसे चुनावी माहौल में कर्नाटक के लोगों की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ये फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या लगता है कर्नाटक में कौन जीतेगा? ओपिनियन पोल में शामिल लोगों में से 44 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस का नाम लिया. जबकि 32 प्रतिशत बीजेपी से साथ नजर आए. वहीं 15 प्रतिशत ने जेडीएस, 4 प्रतिशत ने त्रिशंकू, 2 प्रतिशत ने अन्य और 3 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.


क्या लगता है कौन जीतेगा?
बीजेपी-32%
कांग्रेस-44%
जेडीएस-15%
त्रिशंकू- 4%
अन्य- 2%
पता नहीं- 3%


कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है. 10 मई को वोटिंग से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. हमले लगातार लोगों का मूड जानने के लिए पिछले 12 हफ्तों में 73 हजार 774 लोगों से बात की है. 29 अप्रैल को पिछला ओपिनियन पोल दिखाने के बाद 6 हजार 420 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 224 सीटों पर किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Elections: 'कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ कर रही खिलवाड़', सीएम योगी ने बजरंग दल के मुद्दे पर बोला हमला