ABP Cvoter Opinion Polls: जनता मल्लिकार्जुन खरगे के कामकाज से कितना संतुष्ट? सर्वे में मिले रिएक्शन ने चौंकाया
ABP Cvoter Survey: मल्लिकार्जुन खरगे आगामी चुनाव की तैयारी में काफी व्यस्त हैं. उनके कामकाज को लेकर जनता की राय क्या है, इसे लेकर सी-वोटर के सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
ABP News Cvoter Survey: लोकसभा सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी से संबंधित फैसले लेने में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. शनिवार (23 दिसंबर) को उन्होंने कांग्रेस के 12 महासचिवों और विभिन्न राज्यों के लिए 12 प्रभारियों को नियुक्त किया.
कांग्रेस ही नहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल अन्य घटक दलों के बीच भी खरगे की अच्छी खासी लोकप्रियता मानी जाती है. इसका एक उदाहरण 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई गठबंधन की बैठक में देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन का पीएम चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखा.
पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद से खरगे की छवि ऐसा नेता के रूप में सामने आई है जो पार्टी में अन्य नेताओं के बीच सामंजस्य बैठा सकता है. इसका उदाहरण राजस्थान कांग्रेस से लिया जा सकता है, जहां खरगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साधने में सफल रहे.
आखिर मल्लिकार्जुन खरगे के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट है, यह बड़ा सवाल है. राजनीति से जुड़े ऐसे ही सवालों को एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी-वोटर के सर्वे में पूछा गया, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है.
ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा लोगों ने अपनी राय में बताया है कि वे मल्लिकार्जुन खरगे के कामकाज से असंतुष्ट हैं. ऐसे कहने वाले 35 फीसदी लोग हैं. वहीं, 20 फीसदी लोगो ने कहा कि वे खरगे के कामकाज से कम संतुष्ट हैं. 15 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में 'पता नहीं'कहा.
2024 के लिए पहला ओपिनियन पोल- मल्लिकार्जुन खरगे के कामकाम से कितना संतुष्ट हैं?
स्रोत - सी वोटर
बहुत संतुष्ट 15%
कम संतुष्ट 20%
असंतुष्ट 35%
पता नहीं 30%
नोट:- राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 के चुनाव के मद्देनजर पहला ओपिनियन पोल किया है. साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Polls: राहुल गांधी के कामकाज से कितनी संतुष्ट है जनता? ओपिनियन पोल के नतीजे ने सबको चौंकाया