ABP C voter Opinion Poll: एनडीए या 'इंडिया' गठबंधन...अभी हुए चुनाव तो देश में किसकी बनेगी सरकार? लोगों के जवाब ने चौंकाया
ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: 2019 के चुनाव में एनडीए को 352 और यूपीए को 91 सीटें मिली थी. एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है.
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 की घड़ी नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दलों के अलावा लोगों के बीच भी अटकलों का बाजार गर्म है. सत्ता की चाबी किसे मिलेगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या किसी और की किस्मत जागेगी, बीजेपी से मुकाबला करने के लिए करीब आए 28 दलों के विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का क्या होगा, इस तरह के तमाम सवाल लोगों के जहन में हैं.
इस बीच अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एबीपी न्यूज़ ने लोगों का मन टटोला है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 को लेकर पहला ओपिनियन पोल किया है. जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, आज चुनाव होने पर सत्तारूढ़ एनडीए कुल 543 सीटों में से सबसे ज्यादा 295-335 सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बना सकता है. कांग्रेस को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के साथ मिलकर 165-205 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 35-65 सीटें जाती दिख रही हैं.
2024 को लेकर पहला ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीट?
सोर्स- सी वोटर
कुल सीट - 543
NDA- 295-335
I.N.D.I.A.- 165-205
OTH- 35-65
एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक वोट शेयर के मामले में, आज चुनाव होने पर एनडीए को सबसे ज्यादा 42 फीसदी, I.N.D.I.A गठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
WATCH | 2024 में तीसरी बार बन सकती है मोदी सरकार : सर्वे @SavalRohit | @akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK#OpinionPoll #Elections2023 #LoksabhaElection2024 #PMModi #Congress pic.twitter.com/pulbyVVNNy
— ABP News (@ABPNews) December 25, 2023
किसे कितने वोट?
सोर्स- सी वोटर
कुल सीट - 543
NDA- 42%
I.N.D.I.A.- 38%
OTH- 20%
देश के चार जोन में कौन आगे?
जहां तक देश के चार जोन उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम का सवाल है तो नॉर्थ जोन की 180 सीटों में से 150-160 सीटें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की झोली में जाने का अनुमान है. साउथ जोन की 132 सीटों में से 20-30 एनडीए को मिल सकती हैं. ईस्ट जोन की 153 सीटों मे 80-90 एनडीए को जाती दिख रही हैं. वहीं, वेस्ट जोन की 79 सीटों में 45-55 एनडीए को मिलने का अनुमान लगाया गया है.
पोल के मुताबिक, साउथ एकमात्र ऐसा जोन एनडीए पीछे है और इंडिया गठबंधन की ओर से यहां 70-80 सीटें जीतने का अनुमान है. अन्य तीनों जोन नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट में इंडिया गठबंधन को क्रमश: 20-30, 50-60 और 25-35 सीटें मिलने का अनुमान है.
राज्यों में क्या है NDA और I.N.D.I.A. का हाल?
राज्यों में भी एनडीए मजबूत नजर आ रहा है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, सभी बीजेपी शासित राज्यों में एनडीए को अच्छी-खासी सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए को मध्य प्रदेश में 27-29, छत्तीसगढ़ में 9-11, राजस्थान में 23-25 और उत्तर प्रदेश में 73-75 सीटें मिलती दिख रही हैं.
कांग्रेस शासित कर्नाटक में भी बीजेपी के 52 फीसदी वोट शेयर के साथ 22-24 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के खाते में 43 फीसदी वोट शेयर के साथ 4-6 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विपक्षी गठबंधन इंडिया को केवल 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन केवल चार राज्यों में आगे हैं. तेलंगाना में इस गठबंधन को 9-11 सीटें, पंजाब में कांग्रेस को 5-7 और AAP को 4-6 सीटें, बिहार में इंडिया अलायंस को 21-23 सीटें और महाराष्ट्र में 26-28 सीटें मिलने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल को लेकर अनुमान
पश्चिम बंगाल में जहां इंडिया गठबंधन की सीट शेयर का मुद्दा बहस का विषय हो सकता है, वहां अभी चुनाव हुए तो सत्तारूढ़ टीएमसी को 23-25 सीटें और कांग्रेस के साथ लेफ्ट को 0-2 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 16-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
नोट- साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- ABP C Voter Opinion Poll: दक्षिण के राज्यों में बीजेपी को झटका, विपक्षी गठबंधन इंडिया को मिल सकती हैं इतनी सीटें