2024 में I.N.D.I.A. या NDA में कौन मारेगा बाजी? जानें यूपी-बिहार समेत इन 5 राज्यों की जनता क्या बोली
ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: अगर आज लोकसभा चुनाव होते तो 'इंडिया' गठबंधन और एनडीए में कौन जीतता, सी-वोटर के ओपिनियन पोल से इसका अंदाजा लगता है.
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं तो वहीं जनता के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में पांच में से तीन राज्यों में जबरदस्त जीत दर्ज करके बीजेपी गदगद है, उसके नेता अगले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर आश्वस्त से दिख रहे हैं.
बीजेपी पूरी उम्मीद कर रह है कि आम चुनाव में वह जीत की हैट्रिक लगाएगी, वहीं, 28 पार्टियों वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया का दावा है कि उसके आगे एनडीए नहीं टिकेगा. ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन या एनडीए, कौन बाजी मारेगा, यह बड़ा सवाल है. इस पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने जनता का मन टटोलने की कोशिश की है.
अगर आज लोकसभा के चुनाव होते तो किसकी जीत-हार होती, इस बारे में देश के पांच बड़े राज्यों के संबंध में ओपिनियन पोल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इन पांच राज्यों- पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश को मिलाकर लोकसभा की कुल 223 सीटें होती हैं. इन सीटों पर जीत तय करती है कि देश की सत्ता किसके हाथ में होगी.
सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस की हवा नजर आ रही है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में अगर आज चुनाव होते तो बीजेपी को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें, आम आदमी पार्टी को 4-6 सीटें और शिरोमणि अकाली दल को 0-2 सीटें मिलतीं. वहीं, वोट शेयर के मामले में बीजेपी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 27 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 25 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल को 14 फीसदी और अन्य को 18 फीसदी वोट मिलते.
पंजाब का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 13
बीजेपी- 0-2
कांग्रेस- 5-7
AAP- 4-6
SAD- 0-2
अन्य- 0-0
पंजाब में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 13
बीजेपी- 16%
कांग्रेस- 27%
AAP- 25%
SAD- 14%
अन्य- 18%
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यहां कांग्रेस+ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव होते तो पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी+ को 19-21 सीटें, कांग्रेस को 26-28 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलतीं. वहीं, वोट शेयर के मामले में बीजेपी+ को 37 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी और अन्य को 22 फीसदी वोट मिलते.
महाराष्ट्र का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 48
बीजेपी+ 19-21
कांग्रेस + 26-28
अन्य- 0-2
महाराष्ट्र में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 48
बीजेपी+ 37%
कांग्रेस + 41%
अन्य- 22%
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब भी भारी नजर आ रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, आज चुनाव होने पर बंगाल में बीजेपी को 16-18 सीटें, टीएमसी को 23-25 सीटें और कांग्रेस+ को 0-2 सीटें मिलती. वहीं, वोट शेयर के मामले में बीजेपी को 39 फीसदी, टीएमसी को 44 फीसदी, कांग्रेस+ को 8 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलते.
पश्चिम बंगाल का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 42
बीजेपी 16-18
टीएमसी- 23-25
कांग्रेस + 0-2
अन्य- 0
पश्चिम बंगाल में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 42
बीजेपी- 39%
टीएमसी- 44%
कांग्रेस + 8%
अन्य- 9%
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां बीजेपी+ के मुकाबले कांग्रेस+ अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है. जनता की राय में आज चुनाव होने पर यहां बीजेपी+ को 16-18 सीटें, कांग्रेस+ को 21-23 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलतीं. वहीं, वोट शेयर के मामले में बिहार में बीजेपी+ को 39 फीसदी, कांग्रेस+ को 43 फीसदी और अन्य को 18 फीसदी मत मिलते.
बिहार का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 40
बीजेपी+ 16-18
कांग्रेस + 21-23
अन्य- 0-2
बिहार में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 40
बीजेपी+ 39%
कांग्रेस + 43%
अन्य- 18%
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक यहां बीजेपी जबरदस्त स्थिति में दिख रही है. आज चुनाव होने पर यूपी में एनडीए को 73-75, कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें और बीएसपी को 0-2 सीटें मिलतीं. वहीं, वोट शेयर के मामले में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 49 फीसदी, कांग्रेस+समाजवादी पार्टी को 35 फीसदी, बीएसपी को 5 फीसदी और अन्य को 11 वोट मिलते.
यूपी का ओपिनियन पोल- किसे कितनी सीटें?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 80
NDA 73-75
कांग्रेस +SP- 4-6
BSP 0-2
अन्य- 0
यूपी में किसे कितने वोट?
स्रोत- सी वोटर
सीट- 80
NDA 49%
कांग्रेस +SP 35%
BSP 5%
अन्य- 11%
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना में कौन आगे कौन पीछे?
बता दें कि शनिवार (23 दिसंबर) को जारी हुए सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में बीजेपी, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 27-29 सीटें बीजेपी और 0 से 2 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान जताया गया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9-11 सीटें और कांग्रेस 0-2 सीटें, राजस्थान में बीजेपी को 23-25 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें, कर्नाटक में बीजेपी+ को 22-24 सीटें और कांग्रेस को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. तेलंगाना में 9-11 सीटें कांग्रेस, 3-5 सीटें बीआरएस, 1-3 सीटें बीजेपी और 1-2 सीटें अन्य को जाती दिखाई दे रही है.
नोट:- राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 के चुनाव के मद्देनजर पहला ओपिनियन पोल किया है. साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.