ABP Cvoter Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी बड़ी पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है और जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर ने लोगों के बीच जाकर 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़े सवाल किए. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे में तेलंगाना की अधिकतर सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं.
राज्य में अधिकतर वोट भी कांग्रेस के पक्ष में पड़ सकते हैं. कांग्रेस को तेलंगाना में 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीआरएस को 28 फीसदी और बीजेपी को 25 फीसदी वोट मिल सकते हैं. असदुद्दीन ओवैशी की एसआईएस को 2 फीसदी और अन्य के खाते में 2 फीसदी वोट जा सकते हैं.
किसके खाते में कितनी सीट ?
तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीट हैं. इनमें से 10 सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं. बीजेपी को 4 और बीआरएस को 2 सीटें मिल सकती हैं. एमआईएम को 1 सीट मिलने के आसार हैं और यह सीट हैदराबाद की हो सकती है, जहां से खुद असदुद्दीन ओवैशी चुनाव लड़ते हैं. खास बात यह है कि बीआरएस का वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, सीटों की बात करें तो बीआरएस को मिलने वाली सीटों की संख्या बीजेपी से आधी है. इससे साफ है कि अगर बीआरएस के उम्मीदवार मतदान से पहले मतदाताओं को अपनी तरफ मोड़ पाते हैं तो पार्टी को मिलने वाली सीटों की संख्या में बड़ा अंतर आ सकता है.
कांग्रेस को फायदा
2019 से तुलना करें तो राज्य में कांग्रेस पार्टी को फायदा होता दिख रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां टीआरएस को 9 सीटें मिली थीं. कांग्रेस के खाते में 3 और बीजेपी के खाते में 4 सीटें गई थीं. एमआईएम को 1 सीट मिली थी. इस लिहाज से कांग्रेस को 7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है और बीआरएस को 8 सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेपी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन बीआरएस की सीटें काटने में कांग्रेस सफल हो रही है.
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)