ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: '400 पार' के नारे के कितने करीब और कितने दूर बीजेपी, जानें किस राज्य में मिल सकती हैं कितनी सीट

ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: ओपिनियन पोल में गुजरात, नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, यूपी, ओडिशा और झारखंड का फाइनल आंकड़ा आया.

एबीपी लाइव Last Updated: 16 Apr 2024 10:10 PM
ABP Cvoter Opinion Poll Live: I.N.D.I.A. या NDA, फाइनल ओपिनियन पोल में किसने मारी बाजी?

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देश की 543 सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया. सभी सीटों पर एनडीए को 47 फीसदी और इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, ओपिनियन पोल के फाइनल आंकड़ों की बात करें तो एनडीए को 373, इंडिया गठबंधन को 155 और अन्य को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: झारखंड में I.N.D.I.A. होगा फेल! BJP कर सकती है खेला

ओपिनियन पोल में झारखंड की 14 सीटों में से एनडीए को 13 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिलती दिख रही है. वहीं, वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 54 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 34 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: ओडिशा में BJP करेगी खेला! I.N.D.I.A. गठबंधन को लगेगा झटका

ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर हुए ओपिनियन पोल में एनडीए को 41 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 17 फीसदी, बीजेडी को 36 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, सीटों की बात करें तो एनडीए को 13, इंडिया गठबंधन को 1 और बीजेडी को 7 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: यूपी के अवध रीजन में किसे कितनी सीटें?

यूपी के अवध रीजन की कुल 23 सीटों में से एनडीए को 21 और इंडिया गठबंधन को 2 सीटें मिल सकती हैं. 
(Close- 3 फीसदी वोट स्विंग पर बदल सकते हैं नतीजे, Deadheat- 1 फीसदी वोट स्विंग पर बदल सकते हैं नतीजे)





























































































































सीटकिस पार्टी को मिल सकता है बहुमत 
अकबरपुरNDA 
आंबेडकरनगरINDIA  
अमेठी NDA 
बहराइच NDA 
बाराबंकीNDAClose
धौरहरा   NDADeadheat
इटावाNDAClose
फैजाबाद NDA 
फर्रुखाबाद NDA 
गोंडा NDA 
हरदोई NDA 
कैसरगंज NDA 
कन्नौजINDIA Close
कानपुर NDA 
खीरी NDA 
लखनऊ NDA 
मिश्रिखNDA 
मोहनलालगंज NDA 
रायबरेलीNDAClose
श्रावस्ती NDA 
सीतापुर NDA 
सुल्तानपुर NDA 
उन्नावNDA 

 

ABP Cvoter Opinion Poll Live: 1 फीसदी वोट स्विंग हुआ तो यूपी में बदलेंगे इन सात सीटों के परिणाम!

यूपी को लेकर सामने आए सर्वे में सामने आया है कि अगर राज्य की इन सात सीटों पर एक फीसदी स्विंग होता है तो चुनाव परिणाम बदल सकता है. इन सीटों में अमरोहा, धौरहरा, फिरोजाबाद, जौनपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और संभल की सीट शामिल है. ये सभी सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं. अगर यहां 1 फीसदी वोट स्विंग होता है तो ये सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: 3 फीसदी वोट स्विंग से यूपी की इन 9 सीटों पर बदल सकते हैं नतीजे

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया. इस सर्वे में एनडीए को 73 और इंडिया गठबंधन को 7 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, 9 लोकसभा सीटें ऐसी भी हैं, जहां 3 फीसदी वो स्विंग नतीजा बदल सकता है. सर्वे के मुताबिक बदायूं, बाराबंकी, इटावा, नगीना, फूलपुर और रायबरेली की लोकसभा सीट पर अगर 3 फीसदी वोट स्विंग होता है तो नतीजे एनडीए के पक्ष से निकलकर इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकते हैं. वहीं, गाजीपुर, कन्नौज और रामपुर की लोकसभा सीट पर भी अगर ऐसी ही स्थिति बनती है तो इंडिया गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: यूपी में इंडिया गठबंधन को किन सीटों पर मिल सकती है जीत?

सीवोटर के सर्वे के मुताबिक इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को 7 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इन सीटों में अंबेडकरनगर, गाजीपुर, घोसी, कन्नौज, रामपुर, आजमगढ़ और मैनपुरी शामिल हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: यूपी में BSP को झटका, बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जानें I.N.D.I.A. का क्या होगा

एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जनता का मूड भांपा गया. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी, बीएसपी को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 73, इंडिया गठबंधन को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ अपना दल, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा (एसबीएसपी), जयंत चौधरी की आरएलडी ने गठबंधन किया है. वहीं, इंडिया गठबंधन में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: छत्तीसगढ़ में इंडिया को लगेगा तगड़ा झटका!

एबीपी न्यूज और सी वोटर सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 10 एनडीए हासिल कर सकता है, जबकि एक सीट इंडिया गठबंधन को हासिल हो सकती है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 50 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


ABP Cvoter Opinion Poll Live: महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. या NDA कौन मारेगा बाजी?

एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के ओपिनियन पोल में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए सर्वे किया गया. महाराष्ट्र को लेकर किए गए सर्वे में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 41 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिलेन की संभावना है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 30 और इंडिया गठबंधन को 18 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में एनडीए में शिवसेवा का शिंदे गुट, एनसीपी का अजित पवार गुट शामिल है. वहीं, इंडिया गठबंधन में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पार्टी शामिल है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: तमिलनाडु में बीजेपी की उम्मीदों को झटका, इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती हैं 39 सीटें

एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के फाइनल ओपिनियन पोल में तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया गया. तमिलनाडु में किसे कितना वोट के सवाल पर जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में एनडीए को 19 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 52 फीसदी, एआईएडीएमके को 23 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, तमिलनाडु में भले ही एनडीए को 19 फीसदी वोट मिल रहा हो, लेकिन उसका खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाने की संभावना है. तमिलनाडु में बीजेपी का एआईएडीएमके से गठबंधन खत्म हो चुका है. वहीं, कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल डीएमके के साथ गठबंधन किया है. डीएमके इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा है.


ABP Cvoter Opinion Poll Live: तेलंगाना में KCR को झटका, NDA ने बनाई पकड़, I.N.D.I.A. को मिलेगी कितनी सीटें?

एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है, जिसमें तेलंगाना के लोगों का मूड जाना गया. सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में एनडीए को 26 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 42 फीसदी, बीआरएस को 27 फीसदी, एआईएमआईएम को 2 फीसदी और अन्य के खाते में 3 फीसदी वोट जाने की संभावना है. एनडीए के गठबंधन में अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी शामिल है. तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और राज्य के पूर्व सीएम केसीआर की बीआरएस भी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सर्वे में एनडीए को 5, इंडिया गठबंधन को 10, बीआरएस को एक और एआईएमआईएम को एक सीट मिलने का अनुमान है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: आंध्र प्रदेश में इंडिया गठबंधन का नहीं खुलेगा खाता, चलेगा NDA का तूफान

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को 47 फीसदी, इंडिया गठबंधन को महज दो फीसदी, वाईएसआरसीपी को 40 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश में एनडीए के खाते में 20 सीट जाती दिख रही हैं. इंडिया गठबंधन का आंध्र प्रदेश में खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. गौरतलब है कि सीएम जगन मोहन की बहन वाईएस शर्मिला कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: उत्तराखंड में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप! जानें I.N.D.I.A. गठबंधन का परफॉर्मेंस

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में उत्तराखंड की जनता का मूड भांपा गया. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी उत्तराखंड में भी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तराखंड की 5 की 5 सीटें बीजेपी के खाते में जाने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: नॉर्रथ-ईस्ट की 11 सीटों पर कौन मारेगा बाजी?

ओपिनियन पोल में नॉर्थ-ईस्ट की 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 8, इंडिया गठबंधन को 2 और अन्य को एक सीट मिलती दिख रही है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप! I.N.D.I.A. गठबंधन को बड़ा झटका

एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश का भी मूड जाना गया. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 63 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव जीतती दिख रही हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बीजेपी को लद्दाख में लग सकता है झटका, 'इंडिया' देगा चुनौती

लद्दाख की इकलौती लोकसभा सीट बीजेपी के हाथ से खिसकती हुई नजर आ रही है. ओपिनियन पोल में लद्दाख में बीजेपी को 42 फीसदी, इंडिया को 45 फीसदी औऱ अन्य को 13 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, लद्दाख की लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती दिख रही है. गौरतलब है कि लद्दाख में लंबे समय से सोनम वांगचुक क्रमिक हड़ताल कर रहे हैं. लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर वह अनशन पर थे.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: I.N.D.I.A. या NDA? जम्मू-कश्मीर में होगी कांटे की टक्कर

ओपिनियन पोल में जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 47 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 45 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. लोकसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी को दो और इंडिया गठबंधन को तीन सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: मध्य प्रदेश में सिर्फ बचेगा कमलनाथ का गढ़, बीजेपी मारेगी बाजी

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर एबीपी न्यूज-सीवोटर का ओपिनियन पोल किया गया. सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में एनडीए के खाते में 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन 43 फीसदी और अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ही जीत दर्ज करती नजर आ रही है. बाकी की 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी नीत एनडीए को जीत मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: हरियाणा में बीजेपी और इंडिया गठबंधन में कौन मारेगा बाजी?

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. हरियाणा में एनडीए को 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी, आईएनएलडी को दो फीसदी और अन्य को सात फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, लोकसभा सीटों की बात करें तो हरियाणा की 10 सीटों में से 9 एनडीए और एक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिख रही है. सीटवार बात की जाए तो अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत की लोकसभा सीट एनडीए के खाते में जा सकती हैं. वहीं, रोहतक सीट पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलने की संभावना है. हिसार और सिरसा लोकसभा सीट पर एनडीए के जीत हासिल करने की संभावना है, लेकिन अगर इन सीटों पर करीबी लड़ाई देखने को मिल सकती है. अगर 3 फीसदी वोट स्विंग हुआ तो ये दोनों सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: गुजरात में चलेगी बीजेपी की आंधी! सर्वे के नतीजों ने चौंकाया

एबीपी-सीवोटर के ओपिनियन पोल में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया. इस सर्वे में बीजेपी को 63 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 34 फीसदी और अन्य के खाते में महज 3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. लोकसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी को 26 सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन का गुजरात में खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: दिल्ली कायम रहेगा बीजेपी का जलवा या टक्कर देंगे AAP-कांग्रेस?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर AAP और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को 58 फीसदी वोट, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी वोट और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. वहीं, लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां एनडीए गठबंधन क्लीन स्वीप करता नजर आ रहा है. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें एनडीए के खाते में जाती नजर आ रही हैं. सीटवार बात की जाए तो चांदनी चौक की सीट बीजेपी को मिल सकती है. हालांकि, यहां पर करीबी लड़ाई देखने को मिल सकती है. अगर चांदनी चौक पर 3 फीसदी वोट स्विंग होता है तो ये सीट इंडिया गठबंधन के खाते में भी जा सकती है. वहीं, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिम दिल्ली की सीटों पर बीजेपी की जीत की संभावना है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बिहार के सियासी रण में कौन देगा किसे पटखनी?

एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर ओपिनियन पोल किया है. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों का महागठबंधन हैं. ये सभी दल विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन में शामिल हैं. वहीं, बीजेपी नीत एनडीए में नीतीश कुमार की जेडीयू, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम, चिराग पासवान की एलजेपी के साथ जीतनराम मांझी की हम पार्टी शामिल हैं. इस ओपिनियन पोल में एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बिहार की लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए यहां बाजी मारता दिख रहा है. बिहार में एनडीए को 33 और इंडिया गठबंधन को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: बदरुद्दीन अजमल बचा पाएंगे अपनी सीट? जानें सर्वे में असम की राय

नॉर्थ-ईस्ट के राज्य असम की 14 सीटों पर किए गए ओपिनियन पोल में एनडीए को 52 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को महज 2 फीसदी वोट ही मिलने का अनुमान है. लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 12 और इंडिया गठबंधन के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं. इस ओपिनियन पोल में एआईयूडीएफ को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक बदरुद्दीन अजमल के लिए इस बार संसद का रास्ता मुश्किल हो सकता है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: गोवा में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कौन मारेगा बाजी?

ओपिनियन पोल में गोवा की 2 सीटों को लेकर भी सर्वे किया गया है. सर्वे के अनुसार गोवा में एनडीए को 46 फीसदी और इंडिया गठबंधन को 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट जाते नजर आ रहे हैं. सीटों की बात करें तो गोवा की एक सीट एनडीए और एक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाने का अनुमान जताया गया है.

ABP Cvoter Opinion Poll Live: I.N.D.I.A. या NDA? केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों पर कौन रहेगा आगे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल के जरिए देश का मूड जानने की कोशिश की है. केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर भी ये सर्वे किया गया है. सर्वे में शामिल लोगों की राय के मुताबिक अंडमान की सीट एनडीए, चंडीगढ़ की सीट NDA, दादरा नगर हवेली की सीट NDA, दमन-दीव की सीट एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, लक्षद्वीप और पुदुचेरी की लोकसभा सीटों पर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की जीत होती नजर आ रही है.

बैकग्राउंड

ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तमाम सियासी दलों का चुनावी प्रचार चरम पर है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 17 अप्रैल को प्रचार थम जाएगा. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में शामिल लोगों से देश का मूड जानने की कोशिश की गई है.


543 लोकसभा सीटों पर किए गए एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपिनियन पोल में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में आज गुजरात, नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, यूपी, ओडिशा और झारखंड का फाइनल आंकड़ा आया. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन और बीजेपी नीत एनडीए सियासी समीकरणों को साधने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. 


नोट: देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


आइए कार्ड सेक्शन में देखते हैं एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल की पूरी डिटेल...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.