ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: 400 के लक्ष्य से कितनी दूर है NDA, चुनावों के ऐलान से पहले ओपिनियन पोल ने कर दिया साफ
ABP Cvoter Opinion Poll Highlights: बीजेपी ने इस बार NDA के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए 'INDIA' गठबंधन बनाया है.
LIVE
Background
लोकसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त रह गया है. सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दो-दो लिस्ट भी जारी कर दी हैं. टीएमसी, सपा, टीडीपी, बीआरएस समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इन सबके बीच चुनाव आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल के नतीजे शाम 5 बजे से आप एबीपी चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
जहां बीजेपी ने इस बार NDA के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. वहीं बीजेपी खुद 370 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए 'INDIA' गठबंधन बनाया है. हालांकि, कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. पश्चिम बंगाल में भी ममता ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ABP Cvoter Opinion Poll Live: NDA के सहयोगियों में किस पार्टी को कितनी सीट
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए के सहयोगियों में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलने जा रहा है. बीजेपी को 316, टीडीएस और जनसेना पार्टी को 17, जेडीयू और एलजेपी को 15, जेडीएस को 2, एजेपी और यूसीसीएल को 3, आजसू पार्टी 1, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को महाराष्ट्र में 6 सीट, एनपीपी को 2, एनडीपीपी को 1, एसकेएम को 1, अपना दल को 2 सीट मिलेगा.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: ओपिनियन पोल में 400 के आंकड़े से कितनी दूर NDA
आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के साथ पार्टी के नेता बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीट जीतने की बात कह रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 366 सीट सीट मिलने का अनुमान है.
ABP Cvoter Opinion Poll Live: ओपिनियन पोल में किस पार्टी को कितना वोट
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 46 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी, अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने संभावना है.
लोकसभा चुनाव ओपिनयन पोल में वोट शेयर
- एनडीए- 46 फीसदी
- इंडिया गठबंधन- 39 फीसदी
- अन्य- 15 फीसदी
ABP Cvoter Opinion Poll Live: पूरे देश में एनडीए को बहुमत- ओपिनियन पोल
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में देश की 543 लोकसभा सीटों का आंकड़ा आ चुका है. इसमें एनडीए को स्पष्ट रूप से बहुमत मिलता नजर आ रहा है. एनडीए को 366 सीट, इंडिया गठबंधन को 156 सीट, अन्य को 21 सीट मिल सकता है.
543 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल
- एनडीए- 366 सीट
- इंडिया गठबंधन- 156 सीट
- अन्य- 21 सीट
ABP Cvoter Opinion Poll Live: बंगाल में बीजेपी-टीएमसी का वोट शेयर
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 42 फीसदी, एनडीए को 41 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. यहां एनडीए और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.
- टीएमसी- 42 फीसदी
- एनडीए-41 फीसदी
- इंडिया गठबंधन- 7 फीसदी