ABP Cvoter Opinion Poll: क्या दक्षिण भारत में नहीं चला रहा मोदी मैजिक, इन राज्यों बीजेपी का सूपड़ा साफ, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे
ABP Cvoter Opinion Poll 2024:लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज की ओर से सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. देश के कई राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है तो दक्षिण भारत में बीजेपी को झटका लगा है.
![ABP Cvoter Opinion Poll: क्या दक्षिण भारत में नहीं चला रहा मोदी मैजिक, इन राज्यों बीजेपी का सूपड़ा साफ, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे ABP Cvoter Opinion Poll Lok Sabha Elections 2024 bjp performance in south india tamil nadu kerala ABP Cvoter Opinion Poll: क्या दक्षिण भारत में नहीं चला रहा मोदी मैजिक, इन राज्यों बीजेपी का सूपड़ा साफ, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/d419eba429db767e86e5a64d875547e51710258662715708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Opinion Poll 2024: चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस दौरान सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए एबीपी न्यूज की ओर से सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. यह सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए किया गया है. इस सर्वे के अनुसार दक्षिण भारत में बीजेपी को फिर से झटका लगा है, हालांकि तमिलनाडु और केरल में बीजेपी के वोट फीसदी में इजाफा हुआ है.
तमिलनाडु में बीजेपी का क्या है हाल?
एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा सीट के लिहाज से दक्षिण भारत का सबसे बड़ा राज्य तमिलनाडु में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने की संभावना है. सर्वे के अनुसार राज्य की कुल 39 सीटों में से सभी सीट कांग्रेस और उनके सहयोगी दल के खाते में जा सकती है. वहीं एआईएडीएमके (AIADMK) के खाते में भी एक भी सीट नहीं जाती दिख रही है.
तमिलनाडु कुल सीट- 39
- बीजेपी+ 0
- कांग्रेस+ 39
- एआईएडीएमके(AIADMK)- 0
- अन्य- 0
ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर वोट शेयर की बात करें तो तमिलनाडु में बीजेपी को 11 फीसदी वोट मिल सकता है, जो लोकसभा चुनाव 2019 में प्राप्त वोट शेयर से ज्यादा है. सर्वे की मानें तो कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 55 फीसदी, एआईएडीएमके को 28 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
तमिलनाडु में पार्टियों का वोट शेयर वोट शेयर
- बीजेपी+ 11 फीसदी
- कांग्रेस+ 55 फीसदी
- एआईएडीएमके(AIADMK) 28 फीसदी
- अन्य 6 फीसदी
केरल में बीजेपी को झटका- सर्वे
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी दक्षिण भारत के राज्यों से बहुत उम्मीद लगाई बढ़ी है. बीजेपी के तमाम नेता दक्षिण के राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कहते हैं, लेकिन एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के आंकड़े बीजेपी के लिए झटका है. सर्वे के अनुसार केरल में इस बार भी बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. राज्य की कुल 20 सीटें कांग्रेस और उनके सहयोगी दल के खाते में जाने की संभावना है.
केरल कुल सीट- 20
- कांग्रेस+ 20
- बीजेपी 00
- लेफ्ट 0
- अन्य 0
ओपिनियन पोल के मुताबिक केरल में बीजेपी को 20 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले यह वोट शेयर ज्यादा है. वहीं कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 45 फीसदी, लेफ्ट को 31 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
केरल में पार्टियों का वोट शेयर
- बीजेपी 20 फीसदी
- कांग्रेस+ 45 फीसदी
- लेफ्ट 31 फीसदी
- अन्य 4 फीसदी
(Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. लोकसभा की सभी 543 सीटों सीटों के लिए 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें: CAA: कंगना रनौत ने किया सपोर्ट तो साउथ सुपरस्टार विजय ने किया CAA कानून का विरोध, जानें क्या कुछ बोले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)