ABP Cvoter Opinion Polls Highlight: राजस्थान में बीजेपी तो एमपी में कांग्रेस सरकार, सर्वे में जनता के जवाबों ने चौंकाया

ABP Cvoter Opinion Polls 2023 Highlight: विधानसभा चुनाव को लेकर पांच राज्यों में चुनाव प्रचार तेज है. Abp News के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया. सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Nov 2023 08:51 PM
एमपी जनता किसे देखना चाहती है सीएम?

सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की 42 फीसदी जनता कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. दूसरे नंबर मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. जिन्हें 38 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को 8 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं.


एमपी में कौन होगा मुख्यमंत्री?


कमलनाथ-  42 फीसदी


शिवराज सिंह चौहान- 38 फीसदी


ज्योतिरादित्य सिंधिया- 8 फीसदी

एमपी में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट शेयर- सर्वे

सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे की मानें तो उसके बाद बीजेपी 42 फीसदी और अन्य 13 फीसदी वोट हासिल करेगी.
कुल सीट-230


कांग्रेस-45 फीसदी
बीजेपी-42 फीसदी
अन्य-13 फीसदी

एमपी में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत- सर्व

सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. कांग्रेस को 118-130 सीट, बीजेपी को 99-111 सीट, अन्य 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया है.


कुल सीट-230


कांग्रेस-118-130
बीजेपी- 99-111
अन्य- 0-2

निमाड़ रीजन में बीजेपी आगे-सर्वे

मध्य प्रदेश के निमाड़ रीजन की बात करें तो यहां कांग्रेस बीजेपी आगे नजर आ रही है. सर्वे की मानें तो इस क्षेत्र की कुल 28 सीट में से कांग्रेस को 14-18 सीट और बीजेपी को 10-14 सीट मिलने की उम्मीद है. वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस के खाते में 45 फीसदी, बीजेपी के खाते में 43 फीसदी, अन्य के खाते में 12 फीसदी वोट जाने का अनुमान है.


सीट- 28
कांग्रेस-14-18
बीजेपी-10-14
अन्य-0-1


सीट- 28
कांग्रेस-45 फीसदी
बीजेपी-43 फीसदी
अन्य-12 फीसदी

एमपी के मालवा रीजन में बीजेपी आगे- सर्वे

एमपी के मालवा रीजन में कुल 45 सीट हैं. सर्वे की मानें तो यहां भी बीजेपी आगे नजर आ रही है. यहां बीजेपी को 26-30 सीट, कांग्रेस को 15-19 सीट और अन्य 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 46 फीसदी, कांग्रेस को 44 फीसदी, अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट जाने की उम्मीद है.


सीट- 45


कांग्रेस-15-19
बीजेपी-26-30
अन्य-0-1


सीट- 45


कांग्रेस-44 फीसदी
बीजेपी-46 फीसदी
अन्य-10 फीसदी


 

भोपाल रीजन में बीजेपी को एकतरफा बहुमत-सर्वे

एमपी के भोपाल रीजन में कुल 25 सीट हैं. सर्वे के मुताबिक यहां बीजेपी को 18-22 सीट के साथ बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं इस क्षेत्र में कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीट मिलता नजर आ रहा है. यहां बीजेपी के खाते में 48 फीसदी, कांग्रेस के खाते में 41 फीसदी अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाने की उम्मीद है.


सीट- 25


कांग्रेस- 3-7
बीजेपी- 18-22
अन्य- 0-1


सीट- 25


कांग्रेस-41 फीसदी
बीजेपी-48 फीसदी
अन्य-11 फीसदी

महाकौशल रीजन में कांग्रेस आगे- सर्वे

मध्य प्रदेश के महाकौशल रीजन में कुल 42 सीटें हैं. यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 22-26 सीट मिलने का अनुमान है. इस रीजन में बीजेपी को 16-20 सीट मिलने की उम्मीद है. यहां कांग्रेस को 5 फीसदी और बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.


सीट- 42


कांग्रेस- 22-26
बीजेपी- 16-20
अन्य- 0-1


सीट- 42


कांग्रेस-45 फीसदी
बीजेपी-41 फीसदी
अन्य-14 फीसदी

बघेलखंड रीजन में कांग्रेस आगे- सर्वे

मध्य प्रदेश बघेलखंड रीजन में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक यहां के कुल 56 सीटों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 32-36 सीट, बीजेपी को 19-23 सीट मिलने का अनुमान है. बघेलखंड रीजन में में कांग्रेस को 44 फसदी, बीजेपी को 39 फीसदी अन्य को 17 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.


सीट- 56


कांग्रेस-44 फीसदी
बीजेपी-39 फीसदी
अन्य-17 फीसदी


सीट- 56


कांग्रेस-32-36
बीजेपी- 19-23
अन्य-0-3

मध्य प्रदेश के चंबल रीजन में बीजेपी को बढ़त- सर्वे

मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक चंबल क्षेत्र में कुल 34 सीट हैं, जिसमें से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 26-30 सीट मिलने का अनुमान है. यहां बीजेपी के खाते में 4-8 सीट, अन्य के खाते में 0-2 सीट जाने की उम्मीद है.


चंबल क्षेत्र कुल सीट 34


कांग्रेस-26-30
बीजेपी-4-8
अन्य-0-2


कांग्रेस-47 फीसदी  
बीजेपी-37 फीसदी
अन्य-16 फीसदी

राजस्थान में सीएम की पहली पसंद हैं अशोक गहलोत- सर्वे

राजस्थान में सबसे ज्याद लोग 41 फीसदी लोग अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं बीजपी की वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर हैं, जिन्हें 25 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना पसंद करते हैं. सचिन पायलट को 11 फीसदी लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं.


 

राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर सबसे अधिक- सर्वे

राजस्थान में बीजेपी को सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सीवोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में बीजेपी के बाद कांग्रेस को 42 फीसदी वोट और अन्य के खाते में 13 फीसदी वोट शेयर जाने की उम्मीद है. राजस्थान में बीजेपी का स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है.


राजस्थान कुल सीट- 200


बीजेपी-45 फीसदी
कांग्रेस-42 फीसदी
अन्य-13 फीसदी

राजस्थान में लौटेगी बीजेपी की सरकार- सर्वे

सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुतम मिलता दिखाई दे रहा है. राज्य में कुल 200 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 110 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी के जीतने का अनुमान है. यहां बीजेपी को 114-124, कांग्रेस को कांग्रेस-67-77, अन्य को 5-13 सीट मिलने का अनुमान है.


राजस्थान की कुल सीट- 200


बीजेपी-114-124
कांग्रेस-67-77
अन्य -5-13

मारवाड़ रीजन में बीजेपी आगे-सर्वे

राजस्थान के मारवाड़ रीजन में बीजेपी कांग्रेस ने आगे नजर आ रही है. सर्वे की मानें तो इस क्षेत्र की कुल 61 सीटों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा 35-39 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 19-23 सीट मिलने का अनुमान.


मारवाड़ रीजन


कुल सीट- 61
कांग्रेस-42 फीसदी
बीजेपी-45 फीसदी
अन्य-13 फीसदी


कुल सीट- 61
कांग्रेस-19-23
बीजेपी-35-39
अन्य -2-4

राजस्थान ढूंढाड़ रीजन मामूली अंतर से कांग्रेस आगे- सर्वे

राजस्थान के ढूंढाड़ रीजन में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकलती नजर आ रही है. सचिन पायलट इसी रिजन से आते हैं. सर्वे की मानें तो यहां कि कुल 58 सीट में कांग्रेस को 27-31 और बीजेपी को 25-29 सीट मिलने की उम्मीद है. यहां कांग्रेस को 46 फीसदी, बीजेपी को 44 फीसदी और अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.


राजस्थान ढूंढाड़ रीजन


कुल सीट- 58


कांग्रेस-46 फीसदी
बीजेपी-44 फीसदी
अन्य-10 फीसदी


कुल सीट- 58
कांग्रेस-27-31
बीजेपी-25-29
अन्य -0-4

राजस्थान के मेवाड़ रीजन रीजन में बीजेपी को एक तरफा बढ़त- सर्वे

राजस्थान के मेवाड़ रीजन रीजन में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. सर्वे की मानें तो यहां कि कुल 43 सीट हैं, जिसमें से बीजेपी को 31-35 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 5-9 सीट मिलने की उम्मीद है. यहां बीजेपी के खाते में 50 फीसदी शेयर जाने की उम्मीद है.


कुल सीट- 43


कांग्रेस-37 फीसदी
बीजेपी-50 फीसदी
अन्य-13 फीसदी


कुल सीट- 43
कांग्रेस- 5-9
बीजेपी- 31-35
अन्य - 2-4

राजस्थान के शेखावाटी रीजन कांग्रेस का पलड़ा भारी- सर्वे

सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार राजस्थान के शेखावाटी रीजन में कांग्रेस आगे हैं. इस क्षेत्र की 21 सीटों में से कांग्रेस को 10-14, बीजेपी को 6-10 और अन्य को 0-2 सीट मिलने की उम्मीद है. यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 46 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.


राजस्थान शेखावाटी रीजन


कुल सीट- 21


कांग्रेस-46 फीसदी
बीजेपी-41 फीसदी
अन्य-13 फीसदी


कुल सीट-21
कांग्रेस-10-14
बीजेपी-6-10
अन्य-0-2

राजस्थान के हाड़ौती रीजन में बीजेपी आगे- सर्वे

सीवोटर के सर्वे के अुसार राजस्थान के हाड़ौती रीजन में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यहां कुल 17 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा 12-16 सीट मिलने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस को यहां 1-5 सीट मिलने की उम्मीद है.


राजस्थान हाड़ौती रीजन


कुल सीट- 17


कांग्रेस-44 फीसदी
बीजेपी-51 फीसदी
अन्य-5 फीसदी


कुल सीट- 17
कांग्रेस-1-5
बीजेपी-12-16
अन्य -0-0

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को वोट फीसदी सबसे अधिक- सर्वे

सीवोटर की सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वोट 45 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़- कुल सीट- 90


कांग्रेस-45 फीसदी
बीजेपी-43 फीसदी
अन्य-12 फीसदी

छत्तीसगढ़ सेंट्रल रीजन में कांग्रेस आगे- सर्वे

सीवोटर सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ के सेंट्रल रीजन में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. यहां की कुल 64 सीटों में से कांग्रेस को 34-38 और बीजेपी को 23-27 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं वोट फीसदी की बात करें तो यहां कांग्रेस को 46 फीसदी, बीजेपी को 42 फीसदी, वहीं अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़ सेंट्रल रीजन


कुल सीट- 64


कांग्रेस-34-38
बीजेपी-23-27
अन्य -0-4


वोट फीसदी


कुल सीट- 64


कांग्रेस-46 फीसदी
बीजेपी-42 फीसदी
अन्य-12 फीसदी

छत्तीसगढ़ में सीएम की पहली पसंद भूपेश बघेल- सर्वे

छत्तीसगढ़ में सीएम की पहली पसंद भूपेश बघेल हैं. सर्वे की मानें तो राज्य की 46 फीसदी जनता चाहती है कि भपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनें. वहीं दूसरे नंबर पर रमन सिंह हैं जिसे राज्य की 21 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत- सर्वे

एबीपी न्यूज की तरफ से सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांगेस का बहुमत मिल सकती है. यहां कुल 90 विधानसभा की सीटों में से कांग्रेस को 45-51 सीट मिलने का अनुमान है.


कुल सीट- 90


कांग्रेस- 45-51
बीजेपी- 36-42
अन्य - 2-5

छत्तीसगढ़ उत्तर रीजन में बीजेपी आगे- सीवोटर सर्वे

सीवोटर सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ के उत्तर रीजन में बीजेपी आग नजर आ रही है. यहां की कुल 14 सीट में से बीजेपी को 7-11 और कांग्रेस को 3-7 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं वोट फीसदी की बात करें करें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 48 फीसदी वहीं कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़ उत्तर रीजन


कुल सीट- 14


कांग्रेस- 3-7
बीजेपी- 7-11
अन्य- 0-1


वोट फीसदी


कुल सीट- 14


कांग्रेस-40 फीसदी
बीजेपी-48 फीसदी
अन्य-12 फीसदी

छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में कांग्रेस आगे- सर्वे

छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में कांग्रेस को ज्यादा सीट मिलता दिखाई दे रहा है. सर्वे की मानें तो यहां के 12 सीट में कांग्रेस को 5-9 सीट मिल सकता है.


दक्षिण रीजन (वोट फीसद)


कुल सीट- 12


कांग्रेस-45 फीसदी
बीजेपी-42 फीसदी
अन्य-13 फीसदी


कुल सीट- 12 


कांग्रेस-5-9
बीजेपी-3-7
अन्य -0-1


 


 

मिजोरम में MNF को सबसे ज्यादा वोट फीसद- सर्वे

सीवोटर सर्वे की मानें तो मिजोरम में एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) को 35 फीसदी, कांग्रेस को 30 फीसदी, ZPM को 26 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


कुल सीट-40 


MNF- 35%
कांग्रेस- 30%
ZPM- 26%
अन्य- 9%

मिजोरम में MNF को बहुमत- सर्वे

सीवोटर के ओपिनियन पोल के सर्वे के अनुसार मिजोरम में एमएनएफ (MNF) के बहुमत मिलने का अनुमान है. कुल 40 सीटों में से एमएनएफ को 17-21 सीट मिलने का अनुमान है.


मिजोरम कुल सीट- 40


MNF-17-21
कांग्रेस- 6-10
ZPM- 10-14
अन्य- 0-2

तेलंगाना में सीएम की पहली पसंद हैं केसीआर- सीवोटर सर्वे

सीवोटर सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में सीएम की पहली पसंद केसीआर हैं. 37 फीसदी लोग चाहते हैं कि केसीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनें. दूसरे नंबर पर रेवंत रेड्डी (31 फीसदी) हैं. वहीं 2 फीसदी लोग चाहते हैं कि राज्य में ओवैसी सीएम बनें.


 


 

तेलंगाना में केसीआर लगाएंगे हैट्रिक- सीवोटर सर्व

एबीपी के सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार तेलंगाना में केसीआर हैट्रिक लगा सकते हैं. उनकी पार्टी को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. राज्य में कुल 119 सीट है. जिसमें बीआरएस बहुमत का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है.

तेलंगाना में बीआरएस को बहुमत- सीवोटर सर्वे

सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. राज्य में कुल 119 सीटों में से बीआरएस को 49-61 सीट मिलने का अनुमान है.


तेलंगाना कुल सीट 119


कांग्रेस-43-55
बीजेपी-5-11
बीआरएस-49-61
अन्य -4-10

तेलंगाना में किसे सबसे ज्यादा वोट फीसद

 तेलंगाना में वोट फीसदी की बात करें तो बीआरएस को सबसे ज्यादा 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 14 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.


किसे कितने वोट ?


कांग्रेस-39 फीसदी
बीजेपी-14 फीसदी
बीआरएस-41 फीसदी
अन्य -6 फीसदी

बैकग्राउंड

ABP Cvoter Opinion Polls Highlight: 5 राज्यों में चुनाव के प्रचार का शोर तेज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो चुकी हैं. अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक ने बीजेपी को जिताने के लिए चुनावी राज्यों में मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस को जिताने के लिए राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक मैदान में हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और क्षेत्रीय क्षत्रप भी मैदान में जोर लगा रहे हैं 


मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी अपनी जमीन तलाश रही है, लेकिन मुख्य तौर पर इन तीन राज्यों में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.  इस चुनाव में किसकी हवा चल रही है और अगले साल लोकसभा चुनाव में क्या होगा इसका असर, आज इनके जवाब मिलेंगे.


चुनाव की बात करें तो  7 नवंबर को सबसे पहले मिजोरम में वोटिंग होनी है. 7 और 17 नवंबर को दो फेज में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. 17 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में वोटिंग है. 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जहां 7 नवंबर को वोटिंग है वहां प्रचार का शोर कल शाम थम जाएगा. इसलिए एबीपी न्यूज आज दिखाने जा रहा है 5 राज्यों के चुनाव का सबसे बड़ा और फाइनल ओपिनियन पोल.


abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


छत्तीसगढ़ में सरकार में वापसी को लेकर बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर 20 वादे किए थे, जिसमें सरकारी नौकरी से लेकर अयोध्या में बन रही रामलाला के दर्शन तक की बात कही गई है.


कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों के कर्ज माफी की बात कही. पिछले विधानसभा में भी कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.