सभी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. अब 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. लेकिन रिजल्ट से पहले एबीपी न्यूज सी वोटर आपके लिए लाया है सबसे सटीक एग्जिट पोल, जिसमें हम दर्शकों तक हर वो जानकारी पहुंचा रहे हैं, जो उनके लिए जरूरी है. इस एग्जिट पोल में पंजाब का आंकड़ा भी सामने आया है, जिसके लिए 16533 लोगों से बात की गई और 13 लोकसभा सीटों को कवर किया गया. पंजाब में 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर चुनाव हुए थे. राज्य में 68 प्रतिशत वोट पड़े थे.
एग्जिट पोल के आंकड़ों में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिलता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी को 39.1 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 26.7 प्रतिशत, शिरोमणि अकाली दल को 20.7 प्रतिशत, बीजेपी गठबंधन को 9.6 प्रतिशत और अन्य को 3.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
इससे पहले फरवरी में जो एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर जो ओपिनियन पोल कराया था, उसमें आम आदमी पार्टी को 39.8 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 30.0 प्रतिशत, शिरोमणि अकाली दल को 20.2 प्रतिशत, बीजेपी गठबंधन को 8.0 प्रतिशत और अन्य को 2.0 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान था.
एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल में क्या सामने आया
एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और वह प्रदेश में सरकार भी बना सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 51 से 61 के बीच सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 22 से 28, शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26, बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 और अन्य को 1 से 5 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
2017 के नतीजों में किसे कितना मिला था वोट प्रतिशत
2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस को 38.5 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 25.2 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 23.7 प्रतिशत, बीजेपी गठबंधन को 5.7 प्रतिशत और अन्य को 7.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.