ABP Cvoter Survey: 5 राज्यों के चुनावी रण में किसे कितनी सीटें, क्या रहेगा वोट शेयर... सर्वे में हुआ खुलासा
ABP Cvoter Survey: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मंगलवार (7 नवंबर) को मतदान होना है. 5 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच सीवोटर ने एबीपी के लिए 5 राज्यों का फाइनल सर्वे किया है.
ABP Cvoter Opinion Polls: इस महीने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. सबसे पहले 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग होगी. ऐसे में दोनों सूबों में रविवार (5 नवंबर) को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच ABP न्यूज के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है.
सर्वे में पांचों राज्यों के लिए फाइनल ओपिनियन पोल किया गया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
छत्तीसगढ़ में किसकी होगी जीत?
सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि बीजेपी को 43 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, अगर बात करें सीट की तो सर्वें में कांग्रेस को 45 से 51 सीट मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 36 से 42 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा 2 से 5 सीटों पर अन्य जीत हासिल कर सकते हैं.
मिजोरम में किसकी कितनी सीट?
सर्वे के मुताबिक मिजोरम में MNF को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं, कांग्रेस को 30 और ZPM को 26 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि अन्य 9 पर्सेंट वोट हासिल कर सकते हैं. अगर सीट की बात करें तो सर्वें में एमएनएफ को 17 से 21 सीट मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 6 से 10 सीट, जेडपीएम को 10 से 14 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश का क्या है हाल?
सी वोटर के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 45 प्रतिशत, बीजेपी को 42 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 230 विधानसभा सीट वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस को 118 से 130 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी को 99 से 111 सीट मिलने की उम्मीद है, जबकि 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है.
राजस्थान में किसको कितनी सीट?
राजस्थान में कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को 45 फीसदी और अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अगर बात करें सीट की तो राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से
कांग्रेस को 67 से 77 सीट और बीजेपी को 114 से 124 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 5 से 13 अन्य के खाते में जा सकती हैं.
तेलंगाना में कौन मारेगा बाजी?
दक्षिण राज्य तेलंगाना में कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सर्वे के मुताबिक यहां बीजेपी को 14 प्रतिशत, बीआरएस को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 43 से 55 और बीजेपी को 5 से 11 सीट मिल सकती हैं. वहीं बीआरएस को 49 से 61 सीटे मिलती दिख रही हैं. यहां 4-10 सीटों पर अन्य दलों के नेता जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Polls: तेलंगाना में कांग्रेस को झटका या KCR की हार, जानें ओपिनियन पोल में बनेगी किसकी सरकार